कुल पेज दृश्य

03 नवंबर 2009

उत्पादन में कमी की आशंका से तिलहन महंगे

चालू खरीफ सीजन में तिलहनों के उत्पादन में कमी की आशंका से भाव बढ़ने शुरू हो गए हैं। सोमवार को सोयाबीन की कीमतों में 50 रुपये और मूंगफली की कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। मध्य प्रदेश में प्लांट डिलीवरी सोयाबीन के दाम बढ़कर 2200 रुपये और राजकोट में मूंगफली के भाव 2850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सोयामील में निर्यातकों की और मूंगफली तेल में घरेलू मांग मजबूत है। इसलिए आगामी दिनों में इसकी मौजूदा कीमतों में और भी तेजी की संभावना है।प्रतिकूल मौसम के चलते इस साल खरीफ सीजन में तिलहन उत्पादन में 14 लाख टन कमी आने की आशंका है। खाद्य तेलों उद्योग के संगठन सेंट्रल आर्गनाइजेशन ऑफ ऑयल इंडस्ट्री एंड ट्रेड (कोएट) ने रविवार को इंदौर में आयोजित अखिल भारतीय सम्मेलन में तिलहनों का कुल उत्पादन घटकर ख्ब्स्त्र.म् लाख टन होने का अनुमान लगाया है। पिछले साल उत्पादन ख्म्क्.ब् लाख टन रहा था। उत्पादन में सबसे ज्यादा कमी मूंगफली और सोयाबीन में आने का अनुमान है। मूंगफली उत्पादन 9.3 लाख टन और सोयाबीन उत्पादन चार लाख टन घटने की आशंका है। कोएट के चेयरमैन देवेश जैन के अनुसार इस साल कई उत्पादक क्षेत्रों में काफी कम बारिश हुई है। जिसके चलते तिलहन का बुवाई क्षेत्रफल पिछले साल के ख्8ब् लाख हैक्टेयर से कम होकर ख्त्तभ्.9फ् लाख हैक्टेयर रह गया। तिल को छोड़कर सभी तिलहनों मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी और ्रअरंडी सीड के उत्पादन में गिरावट का अनुमान है। सम्मेलन के मेजबान सोया प्रोसेसर्स एसोसिएशन (सोपा) के चेयरमैन रमेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि तिहलनों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए जरूरी है ताकि किसानों को उसकी फसल का सही दाम मिल सके। उद्योग को आगे आकर इसके लिए प्रयास करने चाहिए। इंदौर के सोयाबीन व्यापारी हेमंत जैन ने बताया कि उत्पादन में कमी की आशंका के कारण ही प्लांट की खरीद बढ़ गई है। वैसे भी इस समय सोया मील में निर्यातकों की अच्छी मांग बनी हुई है। सोयाखली की कीमतों में पिछले 15 दिनों में करीब 1000 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर बंदरगाह पहुंच भाव 19,000 से 19,500 रुपये प्रति टन हो गए। मैसर्स राजमोति इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर समीर भाई शाह ने बताया कि पिछले साल किसानों को मूंगफली के वाजिब दाम नहीं मिले थे जिसके कारण इसके उत्पादन में भारी कमी आने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में इसकी कीमतों में करीब 300 रुपये की तेजी आकर भाव 2850 रुपये प्रति क्विंटल हो गये। मूंगफली तेल के दाम बढ़कर 640 रुपये प्रति दस किलो हो गए। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: