कुल पेज दृश्य

06 नवंबर 2009

सितंबर में चाय उत्पादन अगस्त के मुकाबले 25 फीसदी घटा

सितंबर के दौरान चाय उत्पादन में अगस्त के मुकाबले करीब 25 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। इस दौरान 10।14 करोड़ किलो चाय का उत्पादन हुआ। चालू वर्ष के दौरान जनवरी से सितंबर तक नौ माह में चाय का उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1.4 फीसदी कम रहा। सितंबर में दुर्गा पूजा का त्योहार होने के कारण चाय पत्तियों की तुडा़ई धीमी रही। इसी वजह से उत्पादन में भारी कमी आई। उधर उत्पादन घटने से सितंबर तक चाय निर्यात में करीब 13त्न की कमी आई है।भारतीय चाय बोर्ड के अनुसार चालू वर्ष में सितंबर तक देश में 69.67 करोड़ किलो चाय पैदा हुई। पिछली समान अवधि में यह आंकडा़ 70.67 करोड़ किलो पर था। वहीं सितंबर में 10.14 करोड़ किलो चाय का उत्पादन हुआ जो अगस्त में पैदा हुई 13.43 करोड़ किलो चाय से करीब 25 फीसदी कम है। इस दौरान उत्तर भारत में 7.87 करोड़़ किलो चाय पैदा हुई। इसमें असम की 5.5 करोड़ किलो, पश्चिम बंगाल की 2.08 करोड़ किलो की हिस्सेदारी है। अगस्त के दौरान उत्तर भारत में यह आंकडा़ 11.43 करोड़ किलो पर था। वहीं सितंबर में दक्षिण भारत में चाय की पैदावार बढ़ी है। यहां 2.26 करोड़ किलो चाय का उत्पादन हुआ। अगस्त में यह आंकडा़ दो करोड़ किलो पर था। सितंबर के दौरान तमिलनाडु में 1.53 करोड़, केरल में 67 लाख किलो चाय पैदा हुई।इंडियन टी एसोसिएशन के अधिकारी कमल वाहिदी के अनुसार सितंबर में दुर्गा पूजा के त्योहार में मजदूरों के छुट्टी पर जाने के कारण इसकी तुडा़ई कम रही। यही कारण है कि अगस्त के मुकाबले सितंबर में चाय की पैदावार कम रही। गौरतलब है कि चालू सीजन की शुरूआत में बारिश की भारी कमी के चलते चाय की पैदावार में लगातार गिरावट आ रही थी। लेकिन जुलाई से चाय का पीक सीजन शुरू होने के कारण इसका उत्पादन सुधरा था। उधर उत्पादन घटने के कारण देश से चाय के निर्यात में भी कमी दर्ज की जा रही है। चालू वर्ष (जनवरी-सितंबर) के दौरान देश से 13.12 करोड़ किलो चाय का निर्यात हुआ है, पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 15 करोड़ किलो पर था। जबकि सितंबर के दौरान 1.84 करोड़ किलो चाय निर्यात हुई। अगस्त में 1.87 करोड़ किलो चाय का निर्यात हुआ था। वर्ष 2008 में 98.08 करोड़ किलो चाय का उत्पादन हुआ था। जबकि वर्ष 2007 में यह आंकडा 94.46 करोड़ किलो पर रहा। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: