कुल पेज दृश्य

06 नवंबर 2009

17,000 का लेवल छूने को तैयार है सोना

नई दिल्ली : भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से सोना खरीदने के समाचारों के बीच लिवाली समर्थन के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 50 रुपए और मजबूती के साथ 16,850 रुपये प्रति १० ग्राम हो गया। सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख देखने को मिला है। बाजार सूत्रों के अनुसार शादी विवाह के कारण भी सोने की मांग में खासी तेजी देखी जा रही है। न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में सोना बुधवार रात को 1,099 डॉलर प्रति औंस की रेकॉर्ड ऊंचाई को छू गया। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 200 मीट्रिक टन सोना खरीदने का असर भी स्थानीय बाजार पर रहा। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड और आभूषण केभाव 50-50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 16,850 रुपए और 16,700 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 13,200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहे। चांदी हाजिर के भाव 300 रुपए चढ़कर 27,500 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 110 रुपए की तेजी के साथ 27,180 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 33,300-33,400 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: