05 नवंबर 2009
विदेशों में आई तेजी से सोना 17 हजार के करीब
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की कमजोरी का दौर थम नहीं रहा है। इसके कारण निवेशकों की सोने में दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है। इसी के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने ने 1094 डॉलर प्रति औंस का नया रिकार्ड छू लिया। विदेशी तेजी से घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में 420 रुपये की धमाकेदार तेजी दर्ज की गई जिससे भाव 17 हजार के करीब पहुंच गया। बुधवार को सोने के भाव 16,890 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए। चांदी की कीमतों में भी इस दौरान 750 रुपये प्रति किलो की भारी तेजी दर्ज की गई। विदेशी बाजार की तेजी से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की ही संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में 31 डॉलर प्रति औंस की भारी तेजी आ चुकी है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 1059 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे जबकि बुधवार को इसके दाम बढ़कर 1094 डॉलर प्रति औंस हो गए थे। हालांकि ऊंचे भावों पर निवेशकों की मुनाफावसूली से चार डॉलर की नरमी आने से सोना 1090 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि भारत में सोने के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी-मंदी पर निर्भर करते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी का असर घरेलू बाजार में इसकी कीमतों पर पड़ रहा है। शादी-ब्याह का सीजन होने के कारण घरेलू बाजार में सोने के गहनों की मांग अच्छी बनी हुई है। गोयल ज्वैलर्स के वी। के. गोयल ने बताया कि घरेलू बाजार में सोना लगातार नई ऊंचाई छू रहा है। मौजूदा स्तर पर सोने में निवेशक तो खरीद से बच रहे हैं लेकिन ब्याह-शादियों के लिए गहनों की खासतौर पर मांग निकलती है। इसीलिए ग्राहक खरीद कर रहे हैं। हाजिर बाजार में आई तेजी का असर वायदा कीमतों पर भी पड़ रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में पिछले दो दिनों में 600 रुपये की तेजी आकर भाव 16,615 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करते देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को चांदी के दाम 17.20 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा निवेशकों की खरीद बढ़ने से 17.51 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। दो अक्टूबर को विदेशी बाजार में चांदी 16.45 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई थी। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें