कुल पेज दृश्य

04 नवंबर 2009

सोना पहुंचा 16,470 रुपये के रिकार्ड स्तर पर

घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने ने 16,470 रुपये प्रति दस ग्राम का नया रिकार्ड स्तर छुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भाव ऊंचे होने से अक्टूबर महीने में सोने के आयात में 39 फीसदी की कमी आई है। पिछले पांच-छह दिनों में सोने की कीमतों में करीब 31 डॉलर प्रति औंस की तेजी आ चुकी है। शादी-ब्याह का सीजन होने के कारण घरेलू मांग को समर्थन मिल रहा है।ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि पिछले पांच-छह दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में 31 डॉलर की तेजी आई है। 29 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 1,030 डॉलर प्रति औंस थे जबकि मंगलवार को 1,061 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। शादी-ब्याह का सीजन होने के कारण घरेलू बाजार में सोने के गहनों की मांग अच्छी बनी हुई है, जिससे तेजी को बल मिल रहा है। दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने के दाम बढ़कर 16,470 के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गये। 31 अक्टूबर को इसके भाव 16,180 रुपये प्रति दस ग्राम थे। मुंबई बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दाम ऊंचे होने के कारण अक्टूबर महीने में सोने का आयात घटकर 27 टन का ही हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इसमें 39 फीसदी की कमी आई है। चालू वर्ष के जनवरी से अक्टूबर तक देश में सोने का आयात घटकर 166.8 टन का रह गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में सोने का आयात 359 टन का हुआ था। महंगे दाम होने के कारण आगामी महीनों में भी भारत में सोने के आयात में कमी आने की आशंका है। मंगलवार को मुंबई बाजार में सोने के दाम बढ़कर 14,325 रुपये प्रति दस ग्राम हो गये।वल्र्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक त्योहारी मांग के कारण 12 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक देश में 56 टन सोने की बिक्री हुई है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 19 से 30 अक्टूबर तक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को 200 टन सोने की बिक्री की है।आईएमएफ के सूत्रों के अनुसार अपने स्वर्ण भंडार के करीब आठवें हिस्से यानि 403.3 टन सोने की बिक्री की मंजूरी मिली हुई है। आईएमएफ के पास इस समय सोने का 3,217 टन का स्वर्ण भंडार मौजूद है। आईएमएफ बचे सोने की बिक्री के लिए अन्य देशों के केंद्रीय बैंकों से बात कर रहा है। (बिज़नस भास्कर...आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: