कुल पेज दृश्य

10 जुलाई 2009

आयातित खाद्य तेल 25 फीसदी सस्ते

आयात में भारी बढ़ोतरी और घरेलू मांग कमजोर होने से पिछले दो माह में आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में लगभग 25 फीसदी की खासी गिरावट आ चुकी है। आरबीडी पामोलीन के भाव मई महीने में 851 डॉलर प्रति टन (भारतीय बंदरगाह पर) थे जो आठ जुलाई को घटकर 645 डॉलर प्रति टन रह गए। इस दौरान क्रूड पाम तेल के भाव भी 794 डॉलर से घटकर 590 डॉलर प्रति टन रह गए। अगर मौजूदा भावों में और गिरावट आई तो आगामी महीनों में आयात तो घटेगा ही, साथ ही कंपनियों के डिफाल्टर होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के मुताबिक चालू तेल वर्ष के पहले सात महीनों (नवंबर-08 से मई-09) के दौरान भारत में 50.43 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हो चुका है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल की समान अवधि में 29.73 लाख टन का आयात हुआ था। आयातकों को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार खाद्य तेलों के आयात पर शुल्क लगाएगी, इसलिए बड़ी संख्या में आयात सौदे किए गए। हालांकि, सरकार द्वारा आयात पर शुल्क न लगाए जाने से अब आयातकों की बिकवाली बढ़ने लगी है जिससे भावों में भारी गिरावट देखी जा रही है।के एस ऑयल लिमिटेड के चेयरमैन रमेश गर्ग ने त्नबिजनेस भास्करत्न को बताया कि पिछले दो महीनों में आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में 200 डॉलर प्रति टन से भी ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। घरेलू बाजार में मांग कम होने से आगामी महीनों में आयात में कमी आ सकती है। पिछले चार महीनों से औसतन छह-सात लाख टन का आयात हर महीने हो रहा है। उन्होंने बताया कि अगर इनके मौजूदा भावों में 80-100 डॉलर प्रति टन की और गिरावट आई तो कंपनियों के डिफाल्टर होने की आशंका भी बन सकती है। दिल्ली वेजिटेबल ऑयल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव हेमंत गुप्ता ने बताया कि कांडला पोर्ट पर क्रूड पाम तेल के दाम गुरुवार को घटकर 295 रुपये प्रति दस किलो रह गए, जबकि छह जुलाई को इसके भाव 330 रुपये प्रति दस किलो थे। इस दौरान आरबीडी पामोलीन के भाव 355 रुपये से घटकर 325 रुपये प्रति दस किलो रह गए। इस समय बंदरगाहों पर करीब सात से आठ लाख टन आयातित खाद्य तेलों का भारी स्टॉक जमा हो चुका है। दिल्ली बाजार में सरसों तेल पक्की घानी के भाव चालू सप्ताह में 820 रुपये प्रति पंद्रह किलो से घटकर 800 रुपये और सोया रिफाइंड तेल के भाव 820 रुपये से घटकर 770 रुपये तथा आरबीडी पामोलीन के भाव 725 रुपये से घटकर 680 रुपये प्रति पंद्रह किलो रह गए हैं। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: