कुल पेज दृश्य

19 जून 2009

ऊंचे एमएसपी ने बढ़ाई गेहूं की खरीद

नई दिल्ली: भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और अन्य राज्य एजेंसियों ने 2009-10 के विपणन सीजन के लिए 2.45 करोड़ टन से अधिक गेहूं की खरीद की है।
एफसीआई के आंकड़ों के मुताबिक गेहूं की कुल खरीद 245.12 लाख टन की गई है, वहीं पिछले साल समान अवधि में 211.43 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। पिछले साल की तुलना में गेहूं की पैदावार चालू साल में कम रही है। इसके बावजूद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊंचा रहने की वजह से खरीद में उछाल आया है। पिछले साल 1,000 रुपए प्रति क्विंटल की तुलना में इस साल एमएसपी बढ़कर 1,080 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। हालांकि, पिछले साल देश में 7.857 करोड़ टन गेहूं की पैदावार हुई थी, वहीं इस साल घटकर 7.763 करोड़ टन की पैदावार हुई है। इस साल हुई गेहूं की खरीद में पंजाब का योगदान 1.07 करोड़ टन के साथ सबसे अधिक रहा है। वहीं हरियाणा ने केंद्रीय पूल में अब तक 69.11 लाख टन का योगदान किया है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: