20 जून 2009
इस साल बढ़ेगा कॉफी उत्पादन
बंगलुरु- देश में इस साल कॉफी का उत्पादन काफी अच्छा होने का अनुमान है। साल 2009-10 में 3.06 लाख टन कॉफी पैदावार की उम्मीद है। कॉफी के फूल खिलने के बाद (पोस्ट ब्लॉजम) कॉफी बोर्ड द्वारा जारी अनुमानों के मुताबिक इस साल होने वाला उत्पादन 2008-09 की तुलना में 4.4 फीसदी ज्यादा रहेगा। 2009-10 में रोबस्टा किस्म की कॉफी का उत्पादन साल-दर साल के आधार पर 5.7 फीसदी अधिक होने का अनुमान है। इस दौरान अरेबिका किस्म की कॉफी की पैदावार लगभग सपाट बने रहने की उम्मीद है। 2009-10 में अरेबिका का उत्पादन 1.01 लाख टन होने का अनुमान है जबकि 2008-09 में उत्पादन एक लाख टन था। 2009-10 में 2.04 लाख टन रोबस्टा कॉफी का उत्पादन होने की उम्मीद जताई गई है। उल्लेखनीय है कि भारत कुल कॉफी उत्पादन का तीन चौथाई हिस्सा निर्यात करता है। भारत में कॉफी साल नवंबर से अक्टूबर तक चलता है, जबकि कटाई नवंबर में की जाती है। कॉफी बोर्ड ने मार्च में ब्लॉजम शॉवर के बाद पोस्ट ब्लॉजम अनुमान जारी किया था। ईटी ने पहले इस बात के संकेत दिए थे कि 2009-10 में कॉफी का कुल उत्पादन 3 लाख के करीब हो सकता है। कर्नाटक में कॉफी का उत्पादन 2.21 लाख टन होने का अनुमान है जबकि 2008-09 के लिए पोस्ट ब्लॉजम अनुमान 2.14 लाख टन का था। उल्लेखनीय है कि देश के कुल उत्पादन का 70 फीसदी हिस्सा अकेले कर्नाटक से मिलता है। कर्नाटक में कॉफी की खेती वाले तीन जिलों-चिकमंगलूर, कोडागु और हासन में कॉफी की पैदावार ज्यादा होने का अनुमान है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें