24 जून 2009
17% घटा काजू का निर्यात
कोच्चि: इस साल मई में देश से होने वाले काजू निर्यात में 17 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। आर्थिक संकट के चलते प्रमुख आयातक देशों अमेरिका और यूरोप में घटती मांग काजू निर्यात में कमी की मुख्य वजह रही है। इस साल मई में देश से 8,696 टन काजू निर्यात हुआ जबकि इससे एक साल पहले की इसी अवधि में देश से 10,516 टन काजू का निर्यात हुआ था। सीईपीसी के सचिव के शशि वर्मा के मुताबिक अमेरिका में काजू की मांग में खासतौर पर कमी आई है। भारत से होने वाले काजू निर्यात का करीब 45 फीसदी हिस्सा अमेरिका से आता है। वर्मा के मुताबिक काजू आधारित कुछ स्टोरों के बंद हो जाने और आयातकों के ऑर्डर साइज घटाने और कीमतों में सौदेबाजी से भी निर्यात पर फर्क पड़ा है। वैल्यू के लिहाज से इस साल मई में निर्यात करीब 10 फीसदी गिरकर 234.68 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि इससे एक साल पहले यह निर्यात 259.86 करोड़ रुपए रहा था। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें