नई दिल्ली- निवेश के लिहाज से सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की लोकप्रियता बढ़ने से इस पीली धातु की मांग तेजी से बढ़ रही है। विश्लेषकों का कहना है कि मांग बढ़ने से 14,500 और 15,000 रुपए प्रति दस ग्राम के बीच स्थित सोने की कीमतों में तेजी आ सकती है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्लूजीसी) के डायरेक्टर धर्मेश सोढ़ा ने बताया, 'सोने के दाम फिलहाल स्थिर हैं लेकिन हम कह सकते हैं कि जुलाई तक सोने की मांग बढ़ेगी और इसके साथ सोने का आयात भी बढ़ेगा।' सोढ़ा के मुताबिक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने से बेहतर रिटर्न भी मिलता है। दिल्ली के कारोबारियों का कहना है कि दो-तीन महीने पहले तक कारोबार में नरमी थी लेकिन अब एकबार फिर तेजी दर्ज की जा रही है। सोढ़ा का कहना है, 'सोने के दाम स्थिर हैं और लोग एकबार फिर बाजार में लौट रहे हैं।' उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से मार्च के बीच सोने का आयात काफी कम रहा लेकिन अप्रैल से जून के बीच आयात में सुधार दर्ज किया गया। सोढ़ा ने कहा, 'फरवरी में सोने की कीमत 15,800 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंची थी। ऐसे में लोगों ने अपने पुराने गहने बेचकर बाजार से काफी अच्छा मुनाफा कमाया था।' उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय सुस्ती में मांग कम होने की वजह से सोने का आयात घटा है।
इस साल जनवरी में 1.8 टन सोने का आयात हुआ था। फरवरी और मार्च में आयात का आंकड़ा शून्य रहा। 2008 के पहले तीन महीनों में 62 टन सोने का आयात हुआ था। अप्रैल में 'अक्षय तृतीया' में सोने की खरीदारी से आयात बढ़कर 20 टन हो गया लेकिन मई में यह घटकर 18 टन पर आ गया। पिछले आठ सालों के दौरान भारत ने हर साल 400-800 टन सोने का आयात किया है और 2008 में यह आंकड़ा 396 टन रहा। सोढा ने कहा कि पिछले दस सालों से सोने पर मिलने वाला सालाना रिटर्न औसतन 24 फीसदी रहा है। उन्होंने कहा कि निवेशक एकबार फिर शेयर बाजार की तरफ लौट रहे हैं लेकिन सोने में उनकी दिलचस्पी बरकरार है क्योंकि यह निवेश के लिहाज से काफी सुरक्षित है। दिल्ली के बी के ज्वैलर्स के मालिक जगदीश नेगी का कहना है, 'पिछले कुछ दिनों में गहनों की बिक्री में तेजी दर्ज की गई है। अब लोग अपने पुराने गहने बेचने के बदले नए दाम पर खरीदारी कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि ज्वैलर्स को उम्मीद है कि राखी की वजह से जुलाई-अगस्त में एकबार फिर कारोबार में तेजी आएगी। रीटेल ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क के रीजनल बिजनेस एग्जिक्यूटिव गौरव कुमार का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में निश्चित रूप से कारोबार में तेजी आई है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें