23 जून 2009
मलेशिया के पाम तेल उत्पादन में मामूली गिरावट के आसार
मौसम में बदलाव के बावजूद इस साल मलेशिया में क्रूड पाम तेल का उत्पादन कमोबेश पिछले साल के बराबर रह सकता है। हालांकि कारोबार जगत उत्पादन में मामूली गिरावट आने की संभावना जता रहा है। मलेशिया पाम तेल बोर्ड के अध्यक्ष साबरी अहमद के मुताबिक प्रशांत महासागर में उठे अल नेनो तूफान की वजह से कुछ इलाकों में पैदावार घट सकती है। लेकिन कुल मिलाकर उत्पादन कमोबेश पिछले साल के बराबर ही रहने का अनुमान है। हालांकि उत्पादन पर असर अगले साल पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ महीनों के दौरान उत्पादन में थोड़ा इजाफा देखा जा सकता है। पिछले साल के दौरान मलेशिया में करीब 1.77 करोड़ टन क्रूड पाम तेल का उत्पादन हुआ था जो एक साल पहले के मुकाबले करीब 12.1 फीसदी ज्यादा है। साल 2007 के दौरान करीब 1.58 करोड़ टन क्रूड पाम तेल का उत्पादन हुआ था। कागरे सर्वेयर कंपनी एसजीएस के मुताबिक चालू महीने के पहले 20 दिनों के दौरान मलेशिया से पाम तेल के निर्यात में करीब 4.1 फीसदी की गिरावट आई है। एसजीएस के मुताबिक इस दौरान 793,934 टन पाम तेल का निर्यात हुआ है। पिछले महीने इस अवधि के दौरान करीब 827,609 टन पाम तेल का निर्यात हुआ था। निर्यात घटने से हाजिर में क्रूड पाम तेल की कीमतों में गिरावट आई है। सोमवार को मलेशिया के हाजिर बाजार में क्रूड पाम तेल 30 रिंगिट की गिरावट के साथ 2,300 रिंगिट प्रति टन पर रह गया।सोया तेल के आयात में भारी बढ़ोतरीसिंगापुर। भारत में पिछले एक सप्ताह के दौरान पिछले कई महीनों से भी ज्यादा सोया तेल का आयात किया गया। सोया तेल आयात शुल्क मुक्त होने के कारण पिछले महीनों में हुए सौदों का माल बंदरगाहों पर पहुंचा। बीते सप्ताह करीब 2.70 लाख टन सोया तेल का आयात हुआ जबकि चालू मार्केटिंग वर्ष के पहले सात महीनों के दौरान चार लाख टन सोया तेल का आयात हुआ। इस साल मार्च में सोया तेल के आयात को सरकार ने शुल्क मुक्त कर दिया था। इसके बाद भारतीय निर्यातकों ने आयात सौदे किए। इनमें ज्यादातर आयात अजेर्ंटीना से किया गया। चालू महीने के दौरान छह लाख टन खाद्य तेलों के आयात की संभावना जताई जा रही है। जिसमें सोया तेल की हिस्सेदारी तुलनात्मक रूप से ज्यादा रह सकती है। (डो जोंस) (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें