कुल पेज दृश्य

08 जून 2009

कीमत हुई कम तो स्टील को मिला दम

मुंबई June 07, 2009
स्टील कंपनियां अब राहत की सांस ले सकती हैं।
जेएसडब्ल्यू स्टील, इस्पात इंडस्ट्रीज और एस्सार स्टील जैसी कंपनियां जल्द ही कच्चा माल खरीदने के लिए लंबी अवधि के सौदे कर सकती हैं। लंबी अवधि के इन सौदों से इन कंपनियों को कच्चे माल पर चालू वित्त वर्ष में 40 से 50 फीसदी बचत होने का अनुमान है।
दरअसल लौह अयस्क की कीमतों में 33 फीसदी की कमी आई है। कोकिंग कोल की कीमतें भी 60 फीसदी तक गिरी हैं। 2008 के आखिर में तो लौह अयस्क और कोकिंग कोल की हाजिर कीमतें उनकी वायदा कीमतों से भी कम हो गई थीं।
भाड़े में आई कमी ने भी ढुलाई की लागत कम कर दी है। लागत में कमी से स्टील कंपनियों के मुनाफे में तेजी आने की उम्मीद है वहीं कुछ कंपनियां तैयार माल की कीमतें भी कम कर सकती हैं। हालांकि जेएसडब्ल्यू स्टील के संयुक्त प्रबंध निदेशक शेषगिरि राव कहते हैं कि कच्चे माल की कीमतें अभी उतनी कमी नहीं आई है।
वह कहते हैं, 'उत्पादन की लागत अभी भी काफी ज्यादा है। कोकिंग कोल की कीमतें अभी भी 128 डॉलर प्रति टन हैं जबकि लौह अयस्क की कीमतें भी 61 डॉलर प्रति टन पर बनी हुई हैं।' (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: