कुल पेज दृश्य

06 जून 2009

मई में भारत से सोयामील निर्यात 71 फीसदी गिरा

घरेलू मंडियों में सोयाबीन की आवक में कमी और विदेशी मांग कमजोर होने के कारण मई महीने में सोयामील के निर्यात में 71 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मई महीने में 89,156 टन सोयामील का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 3,06,615 टन का निर्यात हुआ था। हालांकि घरेलू बाजार में सोयामील की कीमतों में आई गिरावट और विदेशी बाजार तेज होने से आगामी महीनों में भारत से निर्यात मांग बढ़ने की संभावना है।सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बिजनेस भास्कर को बताया कि अंतरराष्ट्रीय मांग में कमी होने के साथ ही घरेलू मंडियों में सोयाबीन की दैनिक आवक में आई गिरावट से सोयामील का निर्यात घटा है। अंतरराष्ट्रीय मांग में कमी आने के कारण सोयामील के भाव 25,000 रुपये से घटकर 23,000 रुपये प्रति टन पोर्ट डिलीवरी रह गए। सोयाबीन तेल में घरेलू मांग कमजोर होने से प्लांटों को पड़ते न लगने से भी निर्यात में आई गिरावट हो बल मिला है। अब चूंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयामील के भावों में करीब 40-50 डॉलर प्रति टन की तेजी आ चुकी है तथा घरेलू बाजार में इस दौरान भाव घटे है। अत: आगामी महीनों में भारत से निर्यात में सुधार हो सकता है। सोपा द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों (अप्रैल-मई) में देश से सोयामील के निर्यात में 80 फीसदी की गिरावट आई है। इस दौरान मात्र 1,73,050 टन का ही निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8,56,795 टन का निर्यात हुआ था। चालू तेल वर्ष (अक्टूबर-08 से मई-09) के दौरान देश से सोयामील का निर्यात घटकर 27,54,251 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 40,80,714 टन का हुआ था।साई सिमरन फूड के डायरेक्टर नरेश गोयनका ने बताया कि करीब 60-65 फीसदी सोयाबीन की आवक मंडियों में हो चुकी है तथा अब किसानों के पास मात्र 35-40 फीसदी ही माल बचा हुआ है। मानसून अच्छा रहा तो बुवाई शुरू होने के बाद किसानों की बिकवाली बढ़ने से सोयाबीन की दैनिक आवकों में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे सोयाबीन के मौजूदा भावों में और भी गिरावट आ सकती है। इस समय मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन की दैनिक आवक 50 हजार बोरी, महाराष्ट्र की मंडियों में 25 हजार और राजस्थान की मंडियों में आठ-दस हजार बोरी की हो रही है। सोयाबीन के भाव प्लांट डिलीवरी घटकर 2550 रुपये और मंडियों में 2425 रुपये प्रति क्विंटल रह गये। मालूम हो कि पिछले दिनों इसके भाव बढ़कर 2850 रुपये प्रति क्विंटल हो गए थे। (Business Bhaskar...R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: