कुल पेज दृश्य

11 जून 2009

महंगाई दर घटकर 0.13 प्रतिशत रह गई

नई दिल्ली, 11 जून। महंगाई दर पहले की दर 0.48 प्रतिशत से घटकर 0.13 प्रतिशत हो गई है। 30 मई को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान महंगाई दर में एक बार फिर गिरावट दर्ज हुई। प्रारम्भिक आंकडों के आघार पर इससे पहले सबसे निचला स्तर चार अप्रैल को खत्म हफ्ते में देखा गया था जब महंगाई दर 0.18 प्रतिशत पर रही थी। चार अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में महंगाई दर को 0.18 फीसदी से संशोघित करके 0.83 फीसदी कर दिया गया है। महंगाई दर का यह करीब तीन दशक का सबसे निचला स्तर है। दालों, फल-सब्जियों, मसालों और अंडे की कीमतों में आलोच्य सप्ताह के दौरान बढोतरी के बावजूद महंगाई दर नीचे आई है। आलोच्य सप्ताह के दौरान अंडे की दारों में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि मटन 3 प्रतिशत महंगा हुआ। इस दौरान फल-सब्जियों और मसालों के दामों में दो-दो प्रतिशत की बढोतरी हुई। वहीं इस दौरान घी चार प्रतिशत महंगा हो गया, जबकि खंाडसारी के दामों में दो फीसदी की बढोतरी हुई। इस हफ्ते महंगाई दर घटने की वजह रही सभी श्रेणियों में गिरावट। प्राइमरी आर्टिकल सूचकांक सहित मैन्यूफैक्चर्ड सूचकंाक और ईघन सूचकांक में भी गिरावट रही। इसके साथ ही ड्रेस, मेटल प्रोडक्ट्स, प्लास्टिक और मशीनरी की कीमतों में भी गिरावट आई। (Khas Khabar)

कोई टिप्पणी नहीं: