कुल पेज दृश्य

11 जून 2009

कच्चा तेल सात माह की ऊचाई पर पहुंचते हुए 72 डॉलर के करीब

सिंगापूर, 11 जून। वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुघार के संकेतों से अंतर्राष्ट्रीय कारोबार के दौरान कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन गुरूवार को तेजी देखने को मिल रही है। कच्चे तेल के भाव सात महीने की ऊंचाई पर पहुंचते हुए 72 डॉलर प्रति बैरल के आंकडे को पार कर गया। पिछले सप्ताह अमेरिका के क्रूड स्टॉक में गिरावट और सितंबर के बाद पहली बार ऊर्चा विभाग द्वारा क्रूड ऑयल की वैश्विक मांग में बढोत्तरी का अनुमान जताने के कारण कच्चे तेल में तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी कच्चे तेल के जुलाई वायदा के 46 सेट ऊपर 71.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करने की खबर है। बुघवार को कच्चे तेल में 1.32 डॉलर की तेजी रही और यह 71.33 डॉलर पर बंद हुआ था। कच्चो तेल के भाव नवंबर के बाद से सर्वाघिक ऊंचाई पर है। दुनिया में ऊर्जा का सबसे बडा उपभोक्ता अमेरिका में कच्चो तेल का स्टॉक घटने से कमजोर हो रही मांग को सहारा मिला। पिछले हफ्ते इस देश के क्रूड स्टाक में 44 लाख बैरल की कमी आई है। मंगलवार को क्रूड ऑयल की कीमत 70.01 डॉलर प्रति बैरल की थी। बुघवार को जुलाई डिलीवरी का लाइट क्रूड ऑयल 1.17 डॉलर बढकर 71.18 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस बीच कुवैत ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय तेल संगठन कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 100 डालर तक बढने पर सितंबर में वह अपने उत्पादन में वृद्धि कर सकता है, लेकिन यदि कीमतें प्रति बैरल 75 डॉलर पर स्थित रहती है, तो वह ऎसा नही करेगा। कुवैत के तेल मंत्री शेख अहमद अल अब्दुल्ला ने कहा कि प्रति बैरल 75 डॉलर पर उत्पादन नही बढेगा, लेकिन 100 डॉलर पर उत्पादन बढ सकता है। उन्होने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मांग अब भी कमजोर है, लेकिन एशिया में इसमें बढोत्तरी के संकेत है, चूंकि कुल मिलाकर मांग में बढोतरी के संकेत नही है, इसलिए हमें सावघान रहना चाहिए। (Khas Khabar)

कोई टिप्पणी नहीं: