कुल पेज दृश्य

12 मई 2009

पिछले साल का आंकड़ा पार कर जाएगी गेहूं और चावल की खरीद

गेहूं और चावल की सरकारी खरीद इस साल भी पिछले साल के आंकड़े को पार कर सकती है। गेहूं की खरीद में इस साल जहां 17 फीसदी की बढ़त हुई है। वहीं चावल की सरकारी खरीद इस साल भी पिछले साल के स्तर के काफी करीब पहुंच चुकी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार तक करीब 217.52 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 185.16 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। वहीं पिछले पूर साल के दौरान करीब 226.89 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी। चालू सीजन के दौरान केंद्र सरकार ने करीब 244 लाख गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है।मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में 18 मार्च से ही गेहूं की खरीद जारी है जबकि दूसर राज्यों में एक अप्रैल में खरीद शुरू हुई है। खरीद जून के अंत तक जारी रहने की उम्मीद है। अब तक की खरीद में से भारतीय खाद्य निगम ने करीब 105.22 लाख टन गेहूं की खरीद की है। पिछले साल इस आवधि के दौरान निगम ने करीब 95.35 लाख टन गेहूं खरीदा था। वहीं इस दौरान राज्यों द्वारा करीब 99.40 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है। पंजाब की मंडियों में 9 मई को 9,294 टन गेहूं की आवक हुई। जिसमें से 9,194 टन गेहूं की खरीद हुई। पिछले साल इन दिनों रोजाना की आवक करीब 61,603 टन थी। इस साल चावल की खरीद में भी तगड़ा इजाफा हुआ है। अब तक करीब 281.22 लाख टन चावल की खरीद हो चुकी है। पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 235.36 लाख टन चावल की खरीद हुई थी। वहीं पिछले पूर सीजन के दौरान करीब 284.93 लाख टन चावल की खरीद हुई थी। इसमें पंजाब में सबसे ज्यादा करीब 84.94 लाख टन चावल की खरीद हुई है। वहीं आंध्र प्रदेश में खरीद करीब 58.48 लाख टन रही। इस क्रम में यूपी में 35.98 लाख टन, छत्तीसगढ़ में करीब 25.48 लाख टन, उड़ीसा में 20.25 लाख टन, हरियाणा में 14.05 लाख टन और तमिलनाडु में करीब 10.77 लाख टन चावल की खरीद हुई है। (Busiuness Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: