सिंगापुर: अमेरिका के कमज़ोर हाउसिंग डाटा के कारण एशियाई कारोबार में कच्चा तेल नीचे आ गया।
जुलाई डिलीवरी का न्यूयार्क के प्रमुख अनुबंध वाला लाइट स्वीट क्रूड 15 सेंट घटकर 59. 95 डालर प्रति बैरल पर आ गया। जुलाई डिलीवरी का ब्रेंट नार्थ सी क्रूड भी एक सेंट की गिरावट के साथ 58. 91 डालर प्रति बैरल पर था। अमेरिका के वाणिज्य विभाग द्वारा कल जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में नए मकानों का निर्माण और इमारतों का परमिट रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। कल कच्चे तेल की कीमतें 60 डॉलर प्रति बैरल के छह माह के उच्च स्तर पर पहुंच गई थीं। दायचे बैंक के एडम सियमिंस्की ने कहा कि आर्थिक सुधार का समय काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि तेल का भंडार अभी काफी ज्यादा है और मांग कम है। (ET Hindi)
20 मई 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें