22 मई 2009
अच्छी क्वालिटी की इलायची की कमी होने से भाव 15 फीसदी तेज
बोल्ड क्वालिटी के माल की कमी से पिछले पंद्रह दिनों में इलायची की कीमतों में लगभग 15 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इस समय खाड़ी देशों के साथ-साथ यूरोप की मांग अच्छी बनी हुई है। हालांकि आवक का सीजन अब लगभग समाप्त हो गया है। लेकिन चालू सप्ताह में रुपये के मुकाबले डॉलर में आई गिरावट से निर्यात पर दबाव बन सकता है। नई फसल की आवक अगस्त महीने में बनेगी तथा पिछले तीन-चार दिनों से उत्पादक क्षेत्रों में बारिश होने से फसल को फायदा हुआ है। ऐसे में आगामी दिनों में इलायची की तेजी रुकने की संभावना है।मुंबई स्थित इलायची के निर्यातक हेमन रूपारल ने बताया कि इस समय खाड़ी देशों के साथ ही यूरोप की अच्छी मांग बनी हुई है। अगस्त के मध्य में रमजान शुरू हो जाएंगे, ऐसे में आगामी दिनों में खाड़ी देशों की मांग में इजाफा होने की उम्मीद तो है। लेकिन चालू सप्ताह में रुपये के मुकाबले डॉलर में आई गिरावट से निर्यातकों पर दबाव बन सकता है। भारतीय इलायची के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़कर 16 से 19 डॉलर प्रति किलो हो गए हैं। जबकि ग्वाटेमाला की इलायची के भाव 11 से 15 डॉलर प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं। ऐसे में आगामी दिनों में भारत से निर्यात मांग कम हो सकती है। भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान देश से इलायची का निर्यात बढ़कर 600 टन का हो चुका है। जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 430 टन का ही हुआ था। केरल की कुमली मंडी के एक इलायची व्यापारी ने बताया कि उत्पादक क्षेत्रों में पर्याप्त वर्षा न होने से इलायची की फसल में बोल्ड क्वालिटी (साढ़े सात और आठ एमएम) के माल की आवक कम रही है। निर्यातकों की बोल्ड क्वालिटी में मांग ज्यादा रहती है। अब चूंकि आवक का सीजन समाप्त हो गया है तथा पिछले एक सप्ताह से उत्पादक क्षेत्रों में बारिश हो रही है जिससे अगस्त महीने में आने वाली नई फसल को फायदा होने की संभावना है। चालू फसल सीजन में देश में इलायची की पैदावार तो 12,000 टन ही होने की उम्मीद है लेकिन इसमें बोल्ड माल की कुल उपलब्धता कम रहेगी। उधर ग्वाटेमाला में प्रतिकूल मौसम से इलायची का उत्पादन पिछले वर्ष के 22,000 टन के मुकाबले घटकर 18,000 से 19,000 टन रहने की उम्मीद है। उत्पादक मंडी में 6.5 एमएम इलायची के भाव बढ़कर 700 रुपए 7 एमएम के भाव 740 से 750 रुपए, 7.5 एमएम के 790 से 800 रुपए और 8 एमएम इलायची के भाव 840 से 850 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। चालू महीने के प्रथम सप्ताह में 6.5 एमएम क्वालिटी के भाव 600 से 610 रुपए, 7 एमएम के 640 से 650 रुपए, 7.5 एमएम के 700 से 710 रुपए और 8 एमएम के भाव 790 से 800 रुपए प्रति किलो थे। (Buisness Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें