22 मई 2009
पहले ही दिन गेहूं वायदा में भारी उथल-पुथल, गिरावट
दो साल से ज्यादा समय तक पाबंदी रहने के बाद गुरुवार को देश के कमोडिटी एक्सचेंजों में गेहूं का वायदा कारोबार शुरू हुआ तो भाव में जबर्दस्त उथल-पुथल दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में गेहूं अगस्त वायदा के भाव में पांच फीसदी से ज्यादा (गुरुवार के खुले भाव से) की गिरावट दर्ज की गई। नेशनल कमोडिीटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) के गेहूं वायदा में गिरावट मामूली रही। कुछ अनुबंधों में थोड़ी बढ़त भी दिखाई दी। वायदा बाजार में आई तेजी का असर हाजिर बाजार पर भी पड़ा। दिल्ली की लारेंस रोड़ मंडी में गेहूं के भावों में 10-15 रुपये की तेजी आकर भाव 1085-1090 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। एनसीडीईएक्स में गेहूं जून वायदा 1135 रुपये पर खुलकर 1133.80 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। दिनभर में यह ऊपर में करीब 1150 रुपये प्रति `िं टल तक चढ़ गया था। इसमें 5350 लॉट्स में खड़े सौदे हुए। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज भी गेहूं जून वायदा 1202 रुपये प्रति `िं टल पर खुला जो बाद में भारी गिरावट के साथ 1144.20 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। दिन भर के दौरान इसमें करीब 440 लॉट्स में खड़े सौदे हुए। वहीं दिन भर में करीब 2296 लॉट्स में कारोबार हुआ। एमसीएक्स में गेहूं वायदा का कारोबार पहले दिन 33.19 करोड़ रुपये रहा। गेहूं में पूरे देश में दो सौ से ज्यादा कारोबारियों ने सौदे किए। गेहूं वायदा के भाव में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि एक्सचेंज दो साल पहले प्रतिबंध के समय के बंद भाव से गुरुवार के बंद भाव की तुलना करके बढ़त दर्शा रहे थे। इसमें यह बात महत्वपूर्ण है कि दो साल पहले गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य व हाजिर भाव आज से काफी कम था। ऐसे में गेहूं का भाव आज से काफी कम होना लाजिमी है। कारोबारियों के मुताबिक नई सरकार द्वारा गेहूं निर्यात को अनुमति मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में गेहूं वायदा में कारोबारियों की हिस्सेदारी बढ़ सकती है। कार्वी कॉम्ट्रेड के हरीश जी के मुताबिक आने वाले दिनों में गेहूं वायदा कारोबार में कंपनियों की भी हिस्सेदारी बढ़ सकती है। रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एम. के. दत्ताराज के मुताबिक वायदा शुरू होने से आटा चक्की वाले अब गेहूं में हेजिंग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि उद्याग को हेजिंग की पहले से ही जरूरत थी।दिल्ली के गेहूं व्यापारी कमलेश जैन ने बताया कि वायदा बाजार में आई बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप ही हाजिर बाजार में भी गेहूं के भावों में तेजी देखी गई। लारेंस रोड़ पर गेहूं की दैनिक आवक 14,000 हजार बोरी की हुई तथा मिलों की मांग बढ़ने से भाव बढ़कर 1085-1090 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। उन्होंने बताया कि उत्पादक मंडियों में आवक घट गई है जबकि स्टॉकिस्टों की बिकवाली भी कम आ रही है। ऐसे में आगामी दिनों में इसके मौजूदा भावों में और भी 20-30 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ सकती है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें