26 मई 2009
चीनी में लगी आग को ठंडा करने के लिए वायदा कारोबार पर पाबंदी
नई दिल्ली : कमोडिटी मार्केट रेग्युलेटर फॉरवर्ड मार्केट्स कमीशन (एफएमसी) ने चीनी के वायदा कारोबार पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। चीनी की कीमतों में तेजी को रोकने के मद्देनजर एफएमसी ने यह फैसला किया है। फारवर्ड मार्केट्स कमीशन के डायरेक्टर अनुपम मिश्रा ने मुंबई से फोन पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चीनी के वायदा कारोबार पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि इस साल 31 दिसंबर तक न तो कोई शुगर कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च किया जाएगा और न जारी कॉन्ट्रैक्ट में कोई फ्रेश पोजिशन ली जा सकेगी। गौरतलब है कि हाल में सरकार ने गेहूं के वायदा कारोबार पर से पाबंदी हटाने का फैसला किया है। इस बीच दिल्ली के होलसेल बाजार में चीनी की कीमतों में आज कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार में चीनी सीमित मात्रा में आ रहा है और खरीदारी भी छिटपुट ही हो रही है। इस वजह से चीनी की कीमत पिछले स्तर के आसपान बनी हई है। आज के भाव की बात करें तो प्रति क्विंटल चीनी हाजिर (M-30) 2,480-2,600 रुपए के बीच और S-30 चीनी की कीमत 2,470-2,590 रु के बीच रही। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें