26 मई 2009
150 डॉलर प्रति बैरल के पार जा सकती हैं तेल की कीमतें: सऊदी अरब
रोम: सऊदी अरब ने चेतावनी दी है कि आने वाले 3 साल में कच्चे तेल के दाम 150 डॉलर प्रति डॉलर के पार जा सकते हैं। सऊदी अरब ने कहा है कि लॉन्ग टर्म में तेल का प्रॉडक्शन बढ़ाए जाने के लिए इस सेक्टर में ज्यादा निवेश किए जाने की जरूरत है। यहां चल रही 2 दिनी आठवें एनर्जी समिट के बाद दुनिया के विभिन्न देशों के आए ऊर्जा मंत्रियों और अधिकारियों ने गुजारिश की है कि क्रेडिट क्राइसिस के बावजूद एनर्जी प्रोजेक्ट्स में पैसा झोंका जाए। तेल की कीमतें फिलहाल 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है, जो इसके पिछले 6 महीनों का सबसे ऊंचा लेवल है। तेल का उत्पादन करने वाले देशों का कहना है कि तेल की मौजूदा कीमतें 75 बैरल प्रति बैरल होनी चाहिए। दूसरी ओर, तेल का आयात करने वाले देशों को डर है कि यदि अभी तेल की कीमतें चढ़ती हैं तो ग्लोबल आर्थिक हालात और खराब हो सकते हैं। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें