28 मई 2009
घरेलू बाजार में भी खाद्य तेल की कीमतों को लगे पर
मुंबई - अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के कारण घरेलू कमोडिटी एक्सचेंज पर खाद्य तेल और ऑयलसीड कॉम्प्लेक्स जैसे सोयाबीन, सोया ऑयल, पाम ऑयल और सरसों के भाव में अच्छी तेजी देखने को मिली। सोयाबीन की आपूर्ति में कमी के कारण भी ऑयलसीड कॉम्प्लेक्स को समर्थन मिल रहा है। क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों के कारण इस बात की चिंता होने लगी है कि खाद्य तेल का इस्तेमाल बायोफ्यूल के उत्पादन में किया जा सकता है। इस कारण भी कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। इस साल की शुरुआत से क्रूड ऑयल की कीमतों में 57 फीसदी की तेजी आ चुकी है। अभी क्रूड ऑयल की कीमतें 63 डॉलर प्रति बैरल पर चल रही हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखें तो चीन द्वारा सोयाबीन के भारी आयात की खबरों के कारण कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। चीन के आयात से दुनिया भर में इसकी सप्लाई घट सकती है। मुंबई में भी स्थानीय बाजार में कीमतों में प्रति 10 किलो के हिसाब से 10 रुपए की तेजी देखने को मिली। पामोलिन ऑयल की कीमतें 408 रुपए प्रति 10 किलो तो सोयाबीन ऑयल की कीमतें 457 डॉलर प्रति 10 किलो हो बाजोरिया फैट्स एंड प्रोटीन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप बाजोरिया का मानना है कि जून से मांग में तेजी आएगी। वह सोयाबीन और सोयामील को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है, 'अमेरिका का स्टॉक 2003-04 के स्तर से नीचे आ चुका है और चीन भी रिकॉर्ड 3.8-4 करोड़ टन सोयाबीन का आयात कर सकता है। इससे कीमतों को अच्छा समर्थन मिलेगा।' दक्षिण अमेरिका में सूखे जैसी स्थिति के कारण फसलों के उत्पादन पर बुरा असर पड़ा है। इस कारण वहां भी इस साल उम्मीद से कम उत्पादन की आशंका है। एंजेल कमोडिटीज के एनालिस्ट बदरुद्दीन खान भी सोयाबीन को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि आपूर्ति कम होने और वैश्विक बाजार में कीमतों के स्थिर रहने के कारण आने वाले सप्ताह में एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का जून कॉन्ट्रैक्ट 2,750 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच सकता है। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड की इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर सोयाबीन का जुलाई कॉन्ट्रैक्ट एक फीसदी ऊपर 11.96 डॉलर प्रति बुशेल (एक बुशेल- 27.5 किलोग्राम) पर कारोबार कर रहा था। सोया ऑयल की कीमतों में भी मजबूती थी। इसके कारण क्रूड पाम ऑयल के दाम में काफी तेजी आई। मलेशिया एक्सचेंज पर इसकी कीमतें तीन फीसदी ऊपर चल रही थीं। 2,636 रुपए प्रति क्विंटल पर सेटल होने से पहले एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन के जून कॉन्ट्रैक्ट ने चार फीसदी का ऊपरी सर्किट छुआ। कॉन्ट्रैक्ट की कीमत पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 3.4 फीसदी ऊपर है। सोया ऑयल का जून कॉन्ट्रैक्ट दो फीसदी ऊपर बंद (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें