04 मई 2009
मांग में तेजी के बीच सप्लाई बढ़ने से मक्के में स्थिरता
नई दिल्ली : मक्के की सप्लाई बढ़ने के साथ - साथ निर्यात के लिए मांग बढ़ने के कारण पिछले सप्ताह थोक बाजार में मक्के के भाव 8,200 से 8,300 रुपए प्रति टन के बीच करीब - करीब स्थिर रहे। अमेरिकी खाद्यान्न परिषद के भारतीय प्रतिनिधि अमित सचदेव ने कहा , ' पिछले सप्ताह मक्के की कीमतें करीब पूरे भारत में 8,200 से 8,300 रुपए प्रति टन पर स्थिर रहीं। आंध्र प्रदेश जैसे कुछ केन्दों में कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य के स्तर तक नीचे चली गईं , जबकि कर्नाटक और तमिलनाडु में भाव 7,850 रुपए प्रति टन तक रहे। विश्लेषकों के अनुसार बिहार से आपूर्ति बढ़ने के संकेतों के बीच मक्के के भाव आने वाले दिनों में 15 से 20 फीसदी कम हो कर 7,700 से 8,000 रुपए प्रति टन के दायरे में रह सकते हैं। मक्के का औसत मूल्य पिछले वर्ष मार्च और अप्रैल के मुकाबले 16 फीसदी बढ़ कर अप्रैल 2009 में 8,288 रुपए प्रति टन हो गया। सचदेव ने कहा कि बढ़ते निर्यात मांग के बारे में कहा , ' बांग्लादेश में बाजार धीरे - धीरे चढ़ रहा है। ' भारत से मक्के का निर्यात बढ़ता जा रहा है। सीमा पर कीमतें 180 से 182 डॉलर प्रति टन के दायरे में हैं जबकि बांग्लादेश में ये कीमतें 202 से 205 डॉलर प्रति टन के दायरे में हैं। इस बार मक्के का उत्पादन 30 फीसदी कम होने की उम्मीद है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें