कुल पेज दृश्य

07 मई 2009

पंजाब में गेहूं की आवक का नया रिकार्ड

चंडीगढ़- हरियाणा के बाद अब पंजाब ने गेहूं की आवक के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। रबी मार्केटिंग सीजन 2009-10 के दौरान राज्य में गेहूं की आवक 106 लाख टन को पार कर गई है। पंजाब में अभी तक गेहूं की कुल आय 106.07 लाख टन रही, जबकि इससे पहले गेहूं की सबसे ज्यादा आवक 2001-02 में 105.98 लाख टन दर्ज की गई थी। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के महाप्रबंधक (पंजाब) देवराज ने बताया, 'गेहूं की दैनिक आवक 50,000 टन से 70,000 टन के बीच है और जिस तरह से आवक हो रही है, उसे देखते हुए उम्मीद है कि सीजन के अंत तक यह 107 लाख टन के आंकड़े को पार कर जाएगी।' पिछले सीजन के दौरान गेहूं की कुल आवक 105.83 लाख टन रही थी, जो हरियाणा के इतिहास में गेहूं की आवक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। चालू सीजन के दौरान हरियाणा में गेहूं की कुल आवक 65 लाख टन को छू गई, जबकि इससे पहले सबसे अधिक 64.61 लाख टन की आवक 2001-02 में दर्ज की गई थी। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: