कुल पेज दृश्य

07 मई 2009

एमसीएक्स-एसएक्स की वेबसाइट लॉन्च

मुंबई May 06, 2009
देश के नए स्टॉक एक्सचेंज एमसीएक्स-एसएक्स (एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज) ने देश में विभिन्न भाषाओं के कारोबारियों को जोड़ने की अपनी कोशिश को जारी रखते हुए आज पंजाबी और असमी भाषा में वेबसाइट की शुरुआत की है।
पंजाब देश में गेहूं का सबसे बड़ा निर्यातक राज्य है और यह चावल, कॉटन, मकई, और फलों का निर्यात भी करता है। दूसरी ओर असम में चाय और पेट्रोलियम से जुड़े उद्योग हैं।
एमसीएक्स-एसएक्स की इस पहल से इन दोनों राज्यों के निर्यातकों, आयातकों, बैंकों, कॉर्पोरेट हाउस और छोटे और मध्यम दर्जे के उद्यमियों और करेंसी वायदा के बारे में रुचि रखने वाले कारोबारियों को उनकी भाषा में जानकारी मिलेगी। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: