नई दिल्ली May 18, 2009
दाल के आयात में कमी एवं रुपये के मुकाबले डॉलर के मूल्य में आयी तेजी के कारण लोगों की थाली से दाल गायब होती जा रही है।
सबसे अधिक अरहर एवं मसूर दाल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। गत मार्च के मुकाबले अरहर दाल की कीमत में 15 रुपये प्रति किलोग्राम तो मसूर दाल में 12 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गयी है।
मूंग दाल में भी तेजी का दौर जारी है और इसके भाव में पिछले महीनों के दौरान 4-5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। सिर्फ चने की दाल के भाव में पिछले दो महीनों के दौरान गिरावट दर्ज की गयी है।
दाल कारोबारियों के मुताबिक वर्मा, थाईलैंड व चीन में अरहर व मसूर दाल की कीमत में तेजी के कारण दाल में तेजी चल रही है। साथ ही रुपये के मुकाबले डॉलर के भाव 49 रुपये से अधिक पहुंच जाने के कारण भी दाल की कीमतों में 30 फीसदी से अधिक की तेजी आयी है।
थोक कारोबारियों ने बताया कि मसूर दाल की नयी आवक के कारण मार्च में इसकी कीमत 35-36 रुपये प्रति किलोग्राम तक चली गयी थी जो कि फिलहाल 47-48 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गयी है। वहीं अरहर दाल का भाव 40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 55 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है।
मूंग दाल की कीमत 40-42 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुकी है। दाल कारोबारियों के मुताबिक पिछले 10 दिनों के दौरान इन दालों की कीमतों में प्रति क्विंटल 150-200 रुपये प्रति क्विंटल तक का उछाल आया है। कारोबारी कहते हैं कि भारत में दाल की खपत भले ही कम हो रही है, लेकिन जनसंख्या बढ़ने के कारण कुल खपत में कमी नहीं आ रही है और मांग भी जस की तस बनी हुई है।
उनका यह भी कहना है कि सरकार ने दाल निर्यात पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी है। निर्यात खोल देने पर दाल की कीमत 10 रुपये प्रति किलोग्राम तक ऊपर चली जाएगी। एपीएमसी के मुताबिक अरहर व मसूर की कीमत में पिछले सप्ताह के मुकाबले 4-5 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले सप्ताह देश भर में मसूर दाल की औसत कीमत 4333 रुपये प्रति क्विंटल थी जो कि इस सप्ताह बढ़कर 4716 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी। अरहर दाल की औसत कीमत पिछले सप्ताह 3949 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर थी जो कि इस सप्ताह बढ़कर 4469 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाल की कीमत के रुख को देखते हुए फिलहाल दाल में नरमी की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। (BS Hindi)
19 मई 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें