05 मई 2009
ऑस्ट्रेलिया में चीन के अल्यूमीनियम पर एंटी डंपिंग के केस की तैयारी
ऑस्ट्रेलिया की अल्यूमीनियम कंपनियां चीन के अल्यूमीनियम निर्माताओं के खिलाफ एंटी डंपिंग डयूटी लगाने के लिए मुकदमा कायम करने की तैयारी कर रही हैं। यह जानकारी चीन के एक अखबार ने दी है। समाचार पत्र ट्वेंटीफस्र्ट सेंचुरी बिजनेस हेराल्ड ने अपनी रिपोर्ट में आस्ट्रेलियाई अल्यूमीनियम उद्योग के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से कहा है कि दो कंपनियां केपरल लि. और जी. जेम्स आस्ट्रेलिया चीनी के अल्यूमीनियम निर्माताओं के खिलाफ एंटीडंपिंग कानून के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं।चीन के अल्यूमीनियम का भारी आयात करने वाली कंपनी केमक्यू अल्यूमीनियम ग्रुप के डायरक्टर वु केयाओ के हवाले में रिपोर्ट में कहा गया है कि आस्ट्रेलियाई कंपनियां की संभावित कार्रवाई चीन के अल्यूमीमियम उद्योग के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है। इससे पहले चीन इसी तरह की कार्रवाई के तहत कनाडा का बाजार खो चुका है।पिछले मार्च में मेटल जर्नल प्लेट्स मेटल्स वीक ने एक रिपोर्ट में बताया था कि कनाडा में एंटीडंपिंग डयूटी लगने के बाद चीन के प्रमुख अल्यूमीनियम निर्माताओं ने वहां निर्यात करना बंद कर दिया है। वु के अनुसार आस्ट्रेलियाई बाजार में दो तिहाई सप्लाई केपराल व जी. जेम्स के अलावा बाकी अल्यूमीनियम निर्माता करते हैं जबकि बाकी एक तिहाई अल्यूमीनियम की सप्लाई चीन की कंपनियां कर रही हैं। बेहतर कुशलता के चलते चीन की कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें