कुल पेज दृश्य

06 मई 2009

चीनी के निर्यात पर नकेल कसेगी सरकार

नई दिल्ली- घरेलू बाजार में चीनी के चढ़ते भाव ने सरकार की नाक में दम कर रखा है। वर्ष 2008-09 सीजन के अनुमान के मुताबिक, चीनी के उत्पादन में कमी और बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सरकार ने सीमा शुल्क अधिकारियों को चीनी के निर्यात पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। खाद्य एवं जन वितरण विभाग, उपभोक्ता मामले एवं जन वितरण मंत्रालय ने इस साल के फरवरी में 'एक्सपोर्ट रिलीज ऑर्डर' को फिर से लागू किया था। नई वितरण नीति के तहत चीनी के निर्यातकों को ओपन जनरल लाइसेंस के तहत डायरेक्टरेट ऑफ शुगर से एक्सपोर्ट रिलीज ऑर्डर लेना जरूरी हो गया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने बताया, 'कस्टम अथॉरिटी समेत संबंधित क्षेत्र की सभी एजेंसियों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि वे सरकारी फैसले के खिलाफ जाने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करे।' डीजीएफटी चाहता है कि कस्टम विभाग सरकार के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराए। मौजूदा समय में बाजार में चीनी की कीमतें 28 से 30 रुपए प्रति किलो के स्तर पर है। इसके कारण चुनाव में विपक्ष को सरकार के खिलाफ एक आसान मुद्दा मिल गया है। वर्ष 2008-09 के सीजन (सितंबर-अक्टूबर) में चीनी का उत्पादन 1.50 करोड़ टन से नीचे जाने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में उत्पादन 2.60 करोड़ टन था। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: