कुल पेज दृश्य

19 मई 2009

मेट्रो शहरों में पहुंचेगा बुलियन स्पॉट एक्सचेंज

अहमदाबाद May 18, 2009
एनसीडीईएक्स स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसपीओटी) और रिध्दि सिध्दि बुलियन लिमिटेड (आरएसबीएल) ने हाल ही में मुंबई और अहमदाबाद में बुलियन स्पॉट एक्सचेंज शुरू किया है।
दोनों कारोबारी अगले तीन महीनों में अन्य मेट्रो शहरों में कारोबार शुरू करने की योजना बना रहे हैं। आरएसबीएल के निदेशक पृथ्वीराज कोठारी ने कहा, 'पिछले सप्ताह की शुरुआत से बुलियन स्पॉट एक्सचेंज ने काम करना शुरू कर दिया है।
शुरुआत में कारोबार केवल मुंबई और अहमदाबाद में शुरू किया गया है, जहां आरएसबीएल के डिलिवरी केंद्र हैं। देश के कुल सोने के आयात में मुंबई और अहमदाबाद का योगदान 50 से 60 फीसदी है। यही कारण है कि इन दो शहरों से शुरुआत की गई है।'
देश के प्रमुख स्पॉल एक्सचेंज एनएसपीओटी ने आरएसबीएल से हाथ मिलाया है, जो सोने के हाजिर कारोबार में प्रमुख स्थान रखता है। दोनों ने मिलकर देशव्यापी बुलियन स्पॉट एक्सचेंज बनाने का फैसला किया है। शुरुआती दो दिनों में स्पॉट एक्सचेंज ने 15 किलो और 13 किलो सोने की डिलिवरी दी है। कोठारी ने कहा कि गुरुवार को 63 किलो सोने की डिलिवरी हुई।
वर्तमान में यह एक्सचेंज सोने (1 किलो बार) और चांदी (30 किलो) के सौदे करता है। मुंबई और अहमदाबाद के बाद यह बुलियन एक्सचेंज हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में अगले तीन महीनों में विस्तार की योजना बना रहा है।
एनएसपीओटी और आरएसबीएल ने मिलकर नई कंपनी बनाई है, जिसे एनसीडीईएक्स स्पॉट बुलियन लिमिटेड नाम दिया गया है, जो सोने चांदी के ऑनलाइन कारोबार की सुविधा मुहैया करा रहा है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: