कुल पेज दृश्य

16 मई 2009

चीन, अमेरिका की निर्यात मांग घटने से ग्वार गम में गिरावट

ग्वार गम में चीन और अमेरिका की मांग घटने से चालू सप्ताह में करीब चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। ग्वार के भावों में भी इस दौरान लगभग दो-तीन फीसदी की गिरावट आई है। जोधपुर मंडी में शुक्रवार को ग्वार के भाव घटकर 1875 रुपये और ग्वार गम के भाव घटकर 3675 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 26 मई तक मानसून केरल के तटीय इलाकों में पहुंचने की संभावना है। ऐसे में ग्वार के प्रमुख उत्पादक राज्यों में जून के मध्य तक मानूसन आ जायेगा। अगर मानसून सामान्य रहा तो आगामी दिनों में ग्वार और ग्वार गम के मौजूदा भावों में और भी गिरावट के ही आसार हैं। भारतीय ग्वार गम मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन गांधी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि ग्वार गम में अमेरिका और चीन की मांग में पहले की तुलना में कमी आई है। जिससे भावों में गिरावट देखी जा रही है। इस समय ग्वार गम का करीब 70-80 हजार टन और ग्वार का करीब 24-25 लाख बोरी का स्टॉक बचा हुआ है। वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान देश से ग्वार गम का निर्यात लगभग दो लाख टन का ही हुआ है जबकि इसके पिछले वर्ष इसका निर्यात 2.10 लाख टन का हुआ था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) के दौरान देश से ग्वार का निर्यात घटकर मात्र 15 लाख टन का ही होने की संभावना है। ग्वार गम निर्यातक प्रकाश जैन ने बताया कि अप्रैल महीने में चीन की मांग भी घटी है जबकि अमेरिका की मांग पहले से ही कम चल रही है। अमेरिका के बाद चीन भारतीय बाजार से सबसे ज्यादा ग्वार गम का आयात करता है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के सूत्रों के अनुसार वर्ष 2007-08 में अमेरिका को करीब 81 हजार टन ग्वार गम का निर्यात हुआ था। जयपुर के थोक व्यापारी रामावतार खंडेलवाल ने बताया कि निर्यात मांग कमजोर होने से इस महीने ग्वार गम के भावों में चार फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। इस वजह से ग्वार सीड भावों पर भी दबाव तो आया है लेकिन पशुआहार निर्माताओं की लिवाली बनी रहने से ग्वार सीड के भावों में दो से तीन फीसदी तक ही उतर हैं। महीने की शुरूआत में राजस्थान की मंडियों में ग्वार गम के भाव 3800 से 3850 रुपए क्विंटल दर्ज किए गए थे जो 15 मई तक घटकर 3700 से 3725 रुपए क्विंटल रह गए। जबकि पशुआहार निर्माताओं की लिवाली बनी रहने से ग्वार सीड के भाव 1825 से 1900 रुपए क्विंटल के दायर में बने हुए हैं। लेकिन मई वायदा ग्वार गम और ग्वार सीड के भाव इस महीने दो से तीन फीसदी की गिरावट से शुक्रवार को क्रमश: 3664 व 1766 रुपए क्विंटल रह गए। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: