13 मई 2009
2008-09 में चावल उत्पादन 9.93 करोड़ टन रहने की उम्मीद
नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने वर्ष 2008-09 के लिए भारत के गेहूं उत्पादन अनुमान को थोड़ा कम कर 7.76 करोड़ टन कर दिया है। सरकार के अनुमान के मुताबिक इस वर्ष चावल उत्पादन के करीब 10 करोड़ टन के रिकॉर्ड को छूने की संभावना है। सरकारी वेबसाइट पर जारी तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार 2008-09 में चावल उत्पादन 9.93 करोड़ टन होने का अनुमान है जो फरवरी में जारी किये गये 9.88 करोड़ टन के दूसरे अग्रिम अनुमान से अधिक है। पिछला रिकॉर्ड वर्ष 2007-08 के सत्र में 9.66 करोड़ टन चावल का था। गेहूं के मामले में उत्पादन अनुमान को 7.77 करोड़ टन के दूसरे अग्रिम अनुमान से घटाकर 7.76 करोड़ टन किया गया है। वर्ष 2007-08 के सीजन में देश ने 7.85 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन किया। तीसरा अग्रिम अनुमान अंतिम आंकड़े के करीब है क्योंकि इसमें रबी और खरीफ दोनों की कटाई की गई फसल को और इसकी बाजार में आवक को भी ध्यान में रखा गया है। दलहन उत्पादन का अनुमान भी नीचे की ओर संशोधित करते हुए 1.41 करोड़ टन किया गया है जो दूसरे अग्रिम अनुमान में 1.42 करोड़ टन था। वर्ष 2007-08 में दलहन उत्पादन 1.47 करोड़ टन था। उधर, मंगलवार को स्टॉकिस्टों और फ्लोर मिलों की लिवाली के चलते दिल्ली थोक अनाज बाजार में गेहूं की कीमतों में 25 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखी गई। गत कुछ दिनों से बिकवाली दबाव में रहने के बाद ताजा लिवाली के चलते बासमती चावल पूसा 1121 की कीमतों में भी तेजी आई। गेहूं एम पी देसी के भाव 25 रुपए चढ़कर 1,375 रुपए और गेहूं दड़ा के भाव 15 रुपए की तेजी के साथ 1,060 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें