मुंबई 07 04, 2010
इस सप्ताह सोने की कीमतों में गिरावट आ सकती है। इसकी वजह है कि विदेश में सोने में लंबे समय से निवेश हो रहा है। पिछले शुक्रवार को सोने में आई गिरावट से संकेत मिलता है कि सोने का बाजार लंबे समय की तेजी के बाद सुधार की ओर है। इसकी वजह से सोमवार को ही सोने की कीमतें1185 डॉलर प्रति औंस पर आ सकती हैं।बीएन वैद्य ऐंड एसोसिएट्स के विश्लेषक भार्गव वैद्य ने कहा- तकनीकी सुधार की वजह से इस सप्ताह सोने की कीमतों में गिरावट आ सकती है, जिसे पिछले सप्ताह की सोने की चाल से समर्थन मिलता नजर आ रहा है। बहरहाल बुनियादी तत्व पक्ष में हैं। इससे सोने में निवेश से निवेशक बाहर निकल सकते हैं। पिछले सप्ताह के दौरान स्टैंडर्ड गोल्ड की कीमतों में 2 प्रतिशत की गिरावट आई और मुंबई में यह 18515 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। कुछ ऐसी ही स्थिति लंदन के बाजार में भी रही। डॉलर में इसकी कीमतें 2।21 प्रतिशत गिरकर 1211.6 डॉलर प्रति औंस के बाद से शुक्रवार को 1200 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं। कच्चे तेल की कीमतें 7.39 प्रतिशत गिरीं, वहीं पिछले सप्ताह के कारोबार में रुपये की कीमत डॉलर की तुलना में 1.24 प्रतिशत कम हो गई। बहरहाल, पिछले सप्ताह की मामूली गिरावट के बावजूद जून के अंत में सोने कीमतें एक माह के दौरान 2.5 प्रतिशत बढ़ीं। मई महीने में सोने की कीमतें 3 प्रतिशत बढ़ी थीं। दूसरी तिमाही में सोने की कीमतें 12 प्रतिशत बढ़ीं, जो लगातार 7 तिमाही से बढ़ रही हैं। इस साल की पहली तिमाही में सोने के दाम में 1.7 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी। एक साल पहले की समान तिथि की तुलना में सोने की कीमतें 13.2 प्रतिशत बढ़ी हैं।अमेरिका से कोई निश्चित संकेत न मिलने की वजह से सोने के निवेशक ताजा पोजीशन लेने से बच रहे हैं। 4 जुलाई को अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, जिसकी वजह से दुनिया के अन्य देशों के निवेशक अपनी पोजीशन ले सकते हैं, जिससे सोना सोमवार को गिर सकता है। हालांकि बुनियादी तत्व मजबूत होने की वजह से बाद में सोने की कीमतों में तेजी की उम्मीद है।मुंबई स्थित ऋद्धि-सिद्धि बुलियन के निदेशक पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि अगर रुपये के हिसाब से देखें तो 1185 डॉलर प्रति औंस का भाव 18300 रुपये प्रति 10 ग्राम आता है। इस स्तर पर भारत में बेहतर समर्थन की उम्मीद है। रेलीगेयर कमोडिटीज लिमिटेड के अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा कि सोने की कीमतों में कोई भी गिरावट नए कारोबारियों को आमंत्रित करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सोने में तेज गिरावट की कोई उम्मीद नहीं है। (बीएस हिंदी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें