कुल पेज दृश्य

02 जुलाई 2010

नई आवक से मेंथा तेल की हालत पतली

नई दिल्ली 07 01, 2010
मेंथा तेल की नई आवक के कारण इसके दाम बीते दो दिनों में ही 5 फीसदी घट चुके हैं। कारोबारियों का कहना है कि आगे और दाम घटने की उम्मीद में निर्यातक और घरेलू कारोबारियों की ओर से मांग में कमी आई है, जिससे कीमतों में गिरावट को बल मिला है। प्रमुख उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश की चंदौसी मंडी के मेंथा कारोबारी धमेंद्र कुमार ने बताया कि नई आवक के कारण बीते दो दिनों में मेंथा तेल के भाव 35-40 रुपये घटकर 792 रुपये प्रति किलो रह गए है। इन दिनों मंडी में करीब 200 ड्रम (180 किलोग्राम) मेंथा तेल की रोजाना आवक हो रही है। संभल मंडी में इसकेदाम करीब 30 रुपये घटकर 790 रुपये प्रति किलो रह गए है। मंडी में रोजाना 250 ड्रम मेंथा तेल की आवक हो रही है। संभल मंडी के कारोबारी पीयूष रस्तोगी का कहना है कि इन दिनों उत्तर प्रदेश की मंडियों में करीब 1200 ड्रम मेंथा तेल की रोजाना आवक हो रही है। दस दिन पहले आवक करीब 500 ड्रमों की थी। इस वजह से मेंथा तेल की कीमतों में गिरावट आई है। उनके मुताबिक निर्यातक और घरेलू कारोबारियों द्वारा खरीद कम करने के कारण भी कीमतों में गिरावट को बल मिला है।रस्तोगी का कहना है कि अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों आयातक और घरेलू फार्मा कंपनियां फिलहाल भाव और नीचे आने का इंतजार कर रहे है। दरअसल उनको उम्मीद है कि अगले माह आवक जोर पकडऩे पर भाव और घटेंगे। एमसीएक्स में मेंथा तेल के सितंबर महीने वाले अनुबंध की कीमत 10।50 रुपये अथवा 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 761.50 रुपये प्रति किलो रह गई, जिसमें 50 लॉट के लिए कारोबार हुआ।इसी प्रकार से मेंथा तेल के अगस्त महीने में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत आठ रुपये की नरमी के साथ 751.60 रुपये प्रति किलो रह गई, जिसमें 200 लॉट के लिए कारोबार हुआ। जुलाई अनुबंध की कीमत 7.50 रुपये की गिरावट के साथ 724.50 रुपये प्रति किलो रह गई।उधर, इस बार मेंथा तेल का उत्पादन पिछले साल से कम रहने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश मेंथा उद्योग के अध्यक्ष फूल प्रकाश ने बताया कि इस साल मेंथा तेल का उत्पादन 20 फीसदी तक घट सकता है। पिछले साल करीब 32,000-33,000 टन मेंथा तेल का उत्पादन हुआ था। इसके इस बार घटकर 26,000-27,000 टन रहने की संभावना है।बीते वित्त वर्ष दाम अधिक रहने के कारण मेंथा उत्पादों के निर्यात में कमी आई थी। भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार वित्त वर्ष 2009-10 में 1189.72 करोड़ रुपये के 19,000 टन मेंथा उत्पादों का निर्यात हुआ था। यह वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान निर्यात हुए 1420.25 करोड़ रुपये के 20,500 टन मेंथा उत्पादों से 7.3 फीसदी कम है। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: