कुल पेज दृश्य

08 जुलाई 2010

मॉनसेंटो विकसित करेगी गेहूं की किस्म

July 07, 2010
केमिकल्स की प्रमुख वैश्विक कंपनी बीएएसएफ और मॉनसेंटो ने उच्च पैदावार और तापमान के प्रति प्रभावी बीज विकसित करने की कोशिशें तेज कर दी है। उन्होंने पांचवें बीज के रूप में इस योजना में गेहूं को शामिल किया है। इसके साथ ही ये कंपनियां संयुक्त उद्यम में निवेश की राशि बढ़ाने पर भी विचार कर रही हैं। संयुक्त उद्यम की स्थापना 2007 में की गई थी, उसके बाद से मक्के, सोया, कपास और कनोला की फसलों पर काम चल रहा है। इन दोनों के संयुक्त उद्यम का कुल बजट 1।5 अरब डॉलर है। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: