नई दिल्ली July 06, 2010
उत्तर भारत के प्रमुख उत्पादक क्षेत्र असम में अधिक बारिश के कारण चाय उत्पादन में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी पड़ गई है। उत्तर भारत में चाय उत्पादन घटने से मई में कुल उत्पादन पिछली समान अवधि के मुकाबले महज 1।7 फीसदी बढ़ा है, जबकि अप्रैल में चाय उत्पादन नौ फीसदी से अधिक बढ़ा था। चाय उद्योग के मुताबिक जून में भी चाय के उत्पादन में कमी आने की संभावना है।भारतीय चाय बोर्ड के अनुसार मई में 7.26 करोड़ किलो चाय का उत्पादन हुआ है। पिछले साल मई में यह आंकडा़ 7.13 करोड़ किलो था। मई के दौरान उत्तर भारत में चाय उत्पादन 5.7 फीसदी घटकर 4.74 करोड़ किलो रहा, दक्षिण भारत में इस दौरान उत्पादन 19.20 फीसदी बढ़कर 2.52 करोड़ किलो हो गया। इस तरह चाय के कुल उत्पादन में 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। चालू वर्ष की जनवरी-मई अवधि के दौरान 23.49 करोड़ किलो चाय का उत्पादन हुआ है। इसमें पिछली समान अवधि के मुकाबले करीब 8 फीसदी का इजाफा हुआ है।चाय उद्योग के मुताबिक जून में भी चाय का उत्पादन घटने की आशंका है। इंडियन टी एसोसिएशन (आईटीए) के अध्यक्ष आदित्य खेतान का कहना है कि बीते दिनों के दौरान असम में काफी बारिश हुई है। इस वजह से चाय को काफी नुकसान हुआ है।उनका कहना है कि कीटों के प्रकोप ने भी चाय को काफी नुकसान पहुंचाया है। इन्ही कारणों से मई के दौरान उत्तर भारत में चाय उत्पादन में गिरावट आई है। खैतान का कहना है कि जून के दौरान भी चाय उत्पादन 15 फीसदी तक घट सकता है। चाय के कुल उत्पादन के बारे में खैतान का कहना है कि उत्तर भारत में चाय उत्पादन घटने के कारण देश में कुल उत्पादन पिछले साल से अधिक होने की संभावना नहीं है। आईटीए के निदेशक कमल वाहिदी के अनुसार चाय का कुल उत्पादन काफी हद चालू वर्ष की दूसरी छमाही में उत्पादन पर निर्भर करेगा। उनके मुताबिक पिछले साल पहली छमाही में चाय उत्पादन में भारी गिरावट आई थी, लेकिन दूसरी छमाही में उत्पादन बढऩे से कुल उत्पादन में मामूली कमी आई थी। पिछले साल करीब 97 करोड़ किलो चाय का उत्पादन हुआ था।इस बार भी उत्तर भारत मे चाय उत्पादन में गिरावट को देखते हुए कुल उत्पादन पिछले साल के बराबर ही रहने की उम्मीद है। चाय उद्योग ने चालू वर्ष के शुरुआत में अनुकूल मौसम के चलते चाय उत्पादन एक अरब किलो के ऊपर होने का अनुमान लगाया था। (बीएस हिंदी)
07 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें