05 मार्च 2010
गेहूं का वैश्विक उत्पादन गिरने का अनुमान
चालू वर्ष 2010 के दौरान वैश्विक गेहूं उत्पादन 2.37 फीसदी गिरकर 65.9 करोड़ टन रहने का अनुमान है लेकिन दुनिया के दूसर सबसे बड़े उत्पादक भारत में पैदावार पिछले साल के बराबर रहने का अनुमान है। लंदन स्थित इंटरनेशनल ग्रेन काउंसिल की ग्रेन मार्केट पर ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्वभर में गेहूं का उत्पादन पिछले साल 2009 के मुकाबले 1.6 करोड़ टन गिरने का अनुमान है। लेकिन जनवरी के अनुमान के मुकाबले पैदावार 60 लाख टन ज्यादा रह सकती है। इस साल कुल बुवाई एरिया 0.8 फीसदी गिरकर 22.2 करोड़ हैक्टेयर रहने की संभावना है। काउंसिल के अनुसार भारत में उत्पादन पिछले साल के समान रह सकती है लेकिन चीन, अमेरिका और टर्की में पैदावार गिरने का अनुमान है। गेहूं की फसल के मामले में बुवाई और कटाई का अलग तरह का समय चक्र चलता है। काउंसिल का अनुमान है कि भारत में आठ करोड़ टन गेहूं की पैदावार हो सकती है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारतीय किसानों ने 2.78 करोड़ हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई की है जबकि पिछले साल 2.75 करोड़ हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। काउंसिल को अमेरिका में गेहूं का उत्पादन 60 लाख टन गिरने का अनुमान है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें