29 मार्च 2010
महंगी होने के बाद भी चमकी प्लेटिनम ज्वैलरी
सोने और चांदी से महंगी होने के बावजूद प्लेटिनम ज्वैलरी के कारोबार में इजाफा हो रहा है। जानकारों के अनुसार वर्ष 2010-11 में प्लेटिनम की खपत बढ़कर 12-13 टन होने का अनुमान है जबकि पिछले वर्ष 10 टन की खपत हुई थी। ग्राहकों के प्लेटिनम ज्वैलरी की तरफ बढ़ते आकर्षण को देखते हुए देश के कुछ बड़े ज्वैलर्स भी प्लेटिनम ज्वैलरी के कारोबार में हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं। मुंबई स्थित ऑरा ज्वैलरी के मुख्य कार्यकारी निदेशक वी। जैन. ने बिजनेस भास्कर को बताया कि प्लेटिनम ज्वैलरी की तरफ युवाओं का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है। हमारी कुल बिक्री में प्लेटिनम ज्वैलरी की हिस्सेदारी करीब आठ फीसदी है जो 2010-11 में बढ़कर 11 से 12 फीसदी होने का अनुमान है। हालांकि सोने और चांदी के मुकाबले प्लेटिनम की कीमत ज्यादा होने के कारण एक खास वर्ग के लोग ही प्लेटिनम ज्वैलरी की खरीद कर रहे हैं। गीतांजलि ग्रुप की जीएम मार्केटिंग शारदा उनियाल ने बताया कि हमने प्लेटिनम ज्वैलरी में युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए नए डिजाइन बाजार में उतार हैं। चूंकि सोने के मुकाबले इसके दाम ज्यादा है इसलिए प्लेटिनम ज्वैलरी की खरीद सेलिब्रेटी या उच्च आय वर्ग वाले परिवार ही कर रहे हैं। तनिष्क के मार्केटिंग हेड गौरव भुवन ने बताया कि जिस तरह से एक खास वर्ग के लोगों का प्लेटिनम ज्वैलरी की ओर रुझान बढ़ रहा है उसको देखते हुए वित्त वर्ष 2010-11 में तनिष्क भी प्लेटिनम ज्वैलरी का कारोबार शुरू करगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक सप्ताह में प्लेटिनम की कीमतों में 2.6 फीसदी का मंदा आया है। 17 मार्च को विदेशी बाजार में प्लेटिनम का दाम 1638 डॉलर प्रति औंस था जोकि 26 मार्च को घटकर 1595 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। घरलू बाजार में पिछले तीन महीने में प्लेटिनम की कीमतें 5.1 फीसदी घटी है। चार जनवरी को मुंबई में प्लेटिनम का दाम 2326 रुपये प्रति ग्राम थे जोकि 26 मार्च को घटकर 2207 रुपये प्रति ग्राम रह गए। सोने के मुकाबले प्लेटिनम करीब 30 फीसदी महंगा है। सोने के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1106 डॉलर प्रति औंस चल रहे हैं। एंजेल कमोडिटी के बुलियन विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने बताया कि पिछले एक साल में घरलू बाजार में प्लेटिनम ज्वैलरी के कारोबार में बढ़ोतरी हुई है। सोने और चांदी की तरह प्लेटिनम के दाम घरलू बाजार में अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी-मंदी के हिसाब से घटते-बढ़ते हैं। पिछले एक साल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्लेटिनम की कीमतों में 49 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जापान और चीन में प्लेटिनम ज्वैलरी का प्रचलन ज्यादा है तथा अब धीर-धीर भारत में भी बढ़ रहा है। भारत में प्लेटिनम का ज्वैलरी के मुकाबले ऑटो मोबाइल क्षेत्र में ज्यादा उपयोग होता है। चूंकि ऑटो सेक्टर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इसलिए भारत में प्लेटिनम की खपत भी बढ़ रही है। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें