31 मार्च 2010
उत्तम शुगर मिल ने गन्ने के दाम बढ़ाए
चीनी मिलें भले ही घटती कीमतों से घाटा होने का दावा कर रही हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित उत्तम शुगर मिल ने हाल ही में गन्ने की कीमतों में 10 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 271 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। चीनी के दाम पिछले तीन महीने में 29 फीसदी घट गए हैं लेकिन मिलों को गन्ने के बाय प्रोडक्ट्स से अच्छी आय हो रही है। सूत्रों के अनुसार उत्तर शुगर मिल्स को गन्ना कम मिल रहा था जबकि मिल को बिजली से अच्छी आमदनी हो रही है इसीलिए मिल ने गन्ने की कीमतों में 10 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 271 रुपये प्रति क्विंटल कर दिए। चीनी के घरलू उत्पादन में बढ़ोतरी के अनुमान और विदेशी बाजार में चीनी के दाम घटने का असर घरलू बाजार में चीनी की कीमतों पर पड़ा है। सात जनवरी को उत्तर प्रदेश में चीनी की एक्स-फैक्ट्री कीमतें बढ़कर 4250-4300 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गई थीं जबकि मंगलवार को एक्स-फैक्ट्री दाम घटकर 2975-3050 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। उधर विदेशी बाजार में रॉ-शुगर (गैर-रिफाइंड चीनी) के दाम एक फरवरी को बढ़कर 30.40 सेंट प्रति पाउंड हो गए थे जो मंगलवार को घटकर 17.91 सेंट प्रति पाउंड रह गए। इसी तरह से व्हाइट चीनी के दाम भी 759 डॉलर प्रति टन से घटकर 520 डॉलर प्रति टन रह गए हैं। उद्योग सूत्रों के अनुसार विश्व में वर्ष 2009-10 के दौरान चीनी का उत्पादन वर्ष 2008-09 के मुकाबले 4.52 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। प्रमुख उत्पादक देश ब्राजील के साथ भारत में भी चीनी का उत्पादन पूर्व अनुमान से बढ़ेगा। इसीलिए भारत की अंतरराष्ट्रीय बाजार से आयात मांग कम हो गई है जिसका असर अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी की कीमतों पर देखा जा रहा है। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अनुसार देश में चीनी का उत्पादन पूर्व अनुमान 160 लाख टन से बढ़कर 168.45 लाख टन से ज्यादा होने का अनुमान है। वर्ष 2008-09 में देश में चीनी का उत्पादन घटकर मात्र 147 लाख टन रह गया था। देश में चीनी की सालाना खपत 225-230 लाख टन की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी काफी मात्रा में गन्ना बचा हुआ है। ऐसे में उम्मीद है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछमिलों में पेराई अप्रैल के आखिर तक जारी रह सकती है। (बिज़नस भास्कर ....आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें