नई दिल्ली March 16, 2010
भारत में सोने की खरीदारी सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही।
कारोबारियों ने कहा कि आने वाले त्योहारी मौसम और शादी विवाह के मौसम के चलते बाजार में रौनक बढ़ रही है। अक्षय तृतीया के दौरान सोने के जेवरात का कारोबार 30 फीसदी तक बढ़ सकता है। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है।
सोने का कारोबार करने वाले एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, 'सोमवार को कारोबार सामान्य रहा और 1105-1107 डॉलर प्रति औंस के भाव सोना बिका। शुक्रवार को भी कारोबार बेहतर रहा था और हमने 100 किलो सोना 100-1105 डॉलर प्रति औंस के भाव बेचा।'
अंतरराष्ट्रीय बाजार का प्रभाव घरेलू बाजार पर पड़ता है और वहां कीमतें 1105.45 से 1106.25 डॉलर प्रति औंस के बीच रहीं, जबकि इसके पहले 1099.50 से 1103.50 डॉलर प्रति औंस के बीच बाजार में कारोबार हुआ था। सोने की कीमतें 2 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर पहुंचकर इसके पहले के सत्र के दौरान 1098.25 डॉलर प्रति औंस के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गईं। यह भाव पिछले 25 फरवरी को था।
एक सरकारी बैंक के अन्य डीलर ने कहा, '1090 डॉलर प्रति औंस के भाव पर हमें ढेर सारे ऑर्डर मिले।' बहरहाल रुपये के कमजोर होने का असर नकारात्मक रहा। भारत में गुढ़ी पाड़वा और महाराष्ट्र नव वर्ष मंगलवार को मनाया जाएगा। साथ ही अप्रैल से शादी-विवाह के मौसम शुरू हो रहे हैं। अक्षय तृतीया को बड़े पैमाने पर धार्मिक उद्देश्य से सोने की खरीदारी की जाती है।
आल इंडिया जेम्स ऐंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन के निदेशक सुमेश वढेरा ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि 16 मई को मनाए जा रहे अक्षय तृतीया त्योहार के दिन पिछले साल के मुकाबले सोने के जेवरात का कारोबार 25-30 फीसदी बढ़ जाएगा।'
उन्होंने कहा कि सोने की कीमत लगभग 16,500-17,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर हो गई है। लोगों का जेवरात खरीदने में भरोसा भी बढ़ा है। वायदा बाजार में सोना आज 16,463 रुपये प्रति 10 ग्राम के मूल्य पर कारोबार कर रहा है, जबकि दिल्ली में हाजिर बाजार में यह 16,745 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
वढेरा ने कहा सीमा शुल्क में बढ़ोतरी सिर्फ 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से की गई है और इससे घरेलू मांग पर असर नहीं होगा। सरकार ने केंद्रीय बजट 2010-11 में सोने और प्लैटिनम पर सीमा शुल्क 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि कुल भारतीय जेवरात बाजार 10-12 फीसदी की दर से वृध्दि करेगा, जबकि दक्षिणी क्षेत्रों में वृध्दि दर 25 फीसदी रहेगी।
(बीएस हिंदी)
17 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें