19 मार्च 2010
राशन में महंगा होगा गेहूं-चावल
गरीबी की रखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे (एपीएल) परिवारों को अब महंगा राशन लेने के लिए तैयार हो जाना चाहिए। बताया जाता है कि राशन की दुकानों के जरिए एपीएल परिवारों को मिलने वाले गेहूं और चावल की कीमतों को बढ़ाकर क्रमश: 11 रुपये एवं 15।37 रुपये किलो करने पर सरकार विचार कर रही है। यह जानकारी उच्च पदस्थ सूत्रों ने दी।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति यानी सीसीईए की बैठक होने वाली है जिसमें यह निर्णय लिया जा सकता है। मौजूदा समय में एपीएल परिवारों को राशन की दुकानों पर गेहूं और चावल क्रमश: 6 रुपये एवं 8.30 रुपये प्रति किलो की दर से मिलते हैं। अनाज के दामों में इस संशोधन के साथ ही एपीएल परिवारों को मिलने वाले गेहूं और चावल की कीमतें बढ़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी के बराबर हो जाएंगी। मालूम हो कि सरकार एमएसपी पर ही किसानों से अनाज खरीदती है।सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2002 के बाद से इनके बिक्री मूल्यों में कोई तब्दीली नहीं की गई है। एपीएल परिवारों को भले ही राशन से महंगा अनाज मिलने की संभावना है, लेकिन गरीबी की रखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे (बीपीएल) परिवारों को मिलने वाले गेहूं व चावल की कीमतों में कोई बदलाव न किए जाने के आसार नजर आ रहे हैं। वर्तमान में बीपीएल परिवारों की संख्या तकरीबन 6.5 करोड़ और एपीएल परिवारों की संख्या लगभग 11 करोड़ है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें