26 मार्च 2010
वैट में वृद्धि से ड्राईफ्रूट पांच फीसदी तक महंगे
वैट बढ़ने से ड्राईफ्रूट की कीमतों में तेजी आने लगी है। पिछले तीन दिनों के दौरान ड्राईफ्रूट की कीमतों में तीन से पांच फीसदी का इजाफा हो चुका है। कारोबारियोंे के अनुसार अगले माह के दौरान इनके दाम और बढ़ने की संभावना है। ड्राईफ्रूट बाजार में बादाम गिरी के दाम 385 रुपये से बढ़कर 400 रुपये प्रति किलो, काजू के दाम 10 रुपये बढ़कर 340 रुपये और पिस्ता ईरानी के दाम 30 रुपये बढ़कर 900 रुपये प्रति किलो हो चुके हैं। बाजार में देसी किशमिश 90 रुपये से लेकर 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। खारी बाबली सर्व व्यापार महासंघ के सचिव ऋषि मंगला ने बिजनेस भास्कर को बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा बजट में ड्राई्रफ्रूट पर लगने वाले पांच फीसदी वैट को बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है। इस वजह से बाजार में ड्राईफ्रूट की कीमतोंे में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। कारोबारियोंे के मुताबिक आगे इसके मूल्यों में और तेजी के आसार है। मंगला कहना है कि अगले माह से शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में ड्राईफ्रूट की मांग बढ़ने की संभावना है। इस वजह से इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है। कारोबारियों के मुताबिक इस साल पिस्ता के दाम काफी अधिक चल रहे है। इसकी वजह पिस्ता उत्पादक देशों में इसकी पैदावार कम होना है। पिछले साल के मुकाबले पिस्ता के दाम 200 रुपये प्रति किलो से अधिक हैं। पिछले साल पिस्ता करीब त्तक्क् रुपये प्रति किलो बिक रहा था। इसके अलावा बादाम के दाम अंतराराष्ट्रीय बाजार में तेजी के कारण घरेलू बाजार पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी अधिक हैं। गौरतलब है आर्थिक हालात सुधरने के कारण पिछले साल दिवाली पर ड्राईफ्रूट की मांग पिछली दिवाली के मुकाबले करीब 15 फीसदी अधिक रही। दरअसल ड्राई फ्रूट सस्ते होने के कारण भी इसकी मांग में वृद्धि को बल मिला था। दिवाली पर ड्राईफ्रूट की मांग सबसे अधिक रहती है। खारी बावली मंडी ड्राई फ्रूट का देश में सबसे बडा बाजार है। इस बाजार में ड्राईफ्रूट का करीब 1000 करोड़ रुपये का सालाना कारोबार किया जाता है। देश में बादाम और पिस्ता अमेरिका, ईरान और अफगानिस्तान से आयात किया जाता है जबकि देश में केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र उड़ीसा और गोवा में काजू का उत्पादन किया जाता है। देश में किशमिश का उत्पादन नासिक में होता है।बात पते कीपिस्ता उत्पादक देशों में उत्पादन घटने के कारण पिस्ता के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। इन दिनों इसके भाव 200 रुपये बढ़कर 9क्क् रुपये प्रति किलो हो गए हैं। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें