कुल पेज दृश्य

05 मार्च 2010

मार्च के लिए 18 लाख टन चीनी का कोटा जारी

केंद्र सरकार ने मार्च महीने के लिए 18 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया है, जो फरवरी के मुकाबले 9 हजार टन ज्यादा है। इसकी बिक्री चीनी मिलें साप्ताहिक आधार पर ही करेंगी। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इसमें 11.70 लाख टन चीनी नियमित कोटे की होगी। जबकि 3.38 लाख टन आयातित रॉ-शुगर से तैयार चीनी उपलब्ध होगी। इसके अलावा एक लाख टन चीनी आयातित चीनी (व्हाइट शुगर) होगी। 1.92 लाख टन लेवी चीनी भी बाजार में सुलभ होगी। उधर दिल्ली के एक चीनी कारोबारी ने बताया कि जब से केंद्र सरकार ने चीनी की साप्ताहिक बिकवाली का निर्देश दिया है, तब से खुले बाजार में चीनी की उपलब्धता बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश में चीनी के एक्स-फैक्ट्री दाम प्राइवेट मिलों के 3500-3550 रुपये और कोऑपरटिव मिलों के 3480 रुपये प्रति क्विंटल रहे लेकिन इन भावों में खरीद सौदे बहुत कम हो रहे हैं। दिल्ली थोक बाजार में चीनी के दाम 3650 रुपये प्रति क्विंटल और आयातित व्हाइट शुगर के भाव 3500 से 3550 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। चीनी की मौजूदा कीमतों में और भी गिरावट की आशंका है। भारत की निर्यात मांग कमजोर होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चीनी के दाम घट रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में व्हाइट चीनी का भाव घटकर 633 डॉलर प्रति टन और रॉ-शुगर का 490 डॉलर प्रति टन रह गया। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: