09 मार्च 2010
मई में आएगा महंगाई दर आंकने का नया इंडेक्स
नई दिल्ली : महंगाई दर आंकने वाला नया थोक मूल्य आधारित सूचकांक 14 मई से वजूद में आएगा। टाइपराइटर और वीसीआर जैसे उत्पादों के बाहर निकलने के साथ-साथ मोबाइल फोन और एलसीडी टेलीविजन को इसमें जगह दी जाएगी। 2004-05 के बेस ईयर के तौर पर नए इंडेक्स में 250 नए उत्पाद होंगे और इससे कीमतों में इजाफे और लोगों पर उसके प्रभाव को ज्यादा सही तस्वीर हासिल करने में मदद मिलेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'नए कैलेंडर के तौर पर अप्रैल के आंकड़े नए बेस ईयर के साथ 14 मई को जारी किए जाएंगे।' नई श्रृंखला में करीब 680-685 उत्पाद होंगे और इनमें मोबाइल फोन, एलसीडी टीवी को भी जगह मिलेगी। इसके अलावा नई इनफ्लेशन सीरीज से करीब 25 उत्पादों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा, 'मौजूदा श्रृंखला में टाइपराइटर जैसे उत्पाद भी हैं। नई सीरीज में इन्हें जगह नहीं दी जाएगी।' अफसर ने कहा कि नए उत्पादों को शामिल करने से डाटा रिपोर्टिंग में ज्यादा बेहतर प्रतिनिधित्व होगा और कीमतों से जुड़ी स्थिति की बेहतर तस्वीर भी सामने आएगी। थोक मूल्य सूचकांक फिलहाल 1993-94 को बेस ईयर मानकर चलता है। यह पूछने पर कि जब मुद्रास्फीति दर नए बेस ईयर में दाखिल होगी, तो क्या कोई अंतर भी आएगा, उन्होंने कहा, 'यह गैर-महत्वपूर्ण है और अंतर 1 फीसदी से भी कम होगा।' मुद्रास्फीति दर से जुड़े आंकड़े तैयार करने वाले औद्योगिक नीति तथा संवर्धन (डीआईपीपी) विभाग बीते 5-6 सप्ताह से टेस्ट रन कर रहा है। इसमें शामिल होने वाले ज्यादातर अतिरिक्त उत्पाद मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट कैटेगरी में होंगे तथा अनाज और दूध समेत प्राइमरी उत्पादों में कोई अंतर नहीं आएगा। ईंधन, पावर लाइट और ल्यूब्रिकेंट समूह में मामूली अंतर आएगा। मैन्युफैक्चरिंग श्रेणी में नए उत्पादों के शामिल होने के बाद नए डब्ल्यूपीआई में खाद्य उत्पाद समूह का वेटेज 2-3 फीसदी नीचे आ जाएगा। (ई टी हिंदी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें