06 नवंबर 2009
सोने की रिकॉर्ड तेजी से गहनों की मांग प्रभावित
सोने-चांदी के व्यापारियों और ज्वैलर्स का अनुमान है कि इन कीमती धातुओं के भाव में चल रही तेजी का असर इस महीने निकलने वाली शादी-विवाह की ज्वैलरी मांग पर पड़ सकता है। ज्वैलरी खरीदार बाजार से पहले ही दूर थे, अब सोने के Aनए रिकॉर्ड पर पहुंचने के बाद उनकी दिलचस्पी और कम हो जाएगी। उनकी की मानें तो हर साल शादी ब्याह में गहनों की मांग 30 फीसदी तक बढ़ जाती है। लेकिन इस सीजन में मांग बढ़ना तो दूर सामान्य खरीद से 30-40त्न हल्की चल रही है। शादी-विवाह के सीजन में भी इससे निकलना मुश्किल लग रहा है। बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरश हुंडिया ने बिजनेस भास्कर को बताया कि इससे पहले भी सोने की कीमत ज्यादा होने से गहनों की मांग कम रही है। अब कीमतांे के चढ़ने से शादी-ब्याह के सीजन में गहनों की खरीदारी को झटका लग सकता है। वैसे मुंबई के जवेरी बाजार के कुछ ज्वैलर्स का कहना है कि खरीदारी का मिलाजुला असर रहेगा और कुछ ग्राहक कीमतों की परवाह किए बगैर खरीदारी कर सकते हैं। लेकिन कई सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि मांग प्रभावित हो सकती है। मोतीलाल ज्वैलर्स के मालिक मोतीलाल का कहना है कि ग्राहकों की खरीदारी कैसी रहती है, कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन मांग में कमी का ही अनुमान ज्यादा है। ऊंचे भावों में मांग घटने से सोना नरमनई दिल्ली। ऊंचे भाव में मांग घटने से सोने की कीमतों में 90 रुपये की गिरावट आकर भाव 16,800 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चार नवंबर के मुकाबले गुरुवार को सोने की कीमतों में तीन डॉलर की नरमी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार नवंबर को सोना 1091 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था जबकि गुरुवार को 1088 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिल्ली सराफा बाजार में इस दौरान चांदी की कीमतों में 200 रुपये की तेजी आकर भाव 27,500 रुपये प्रति किलो हो गए। (ब्यूरो)विदेशी बाजार में चांदी के दाम 17।30 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा 17.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखी गई। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें