कुल पेज दृश्य

14 नवंबर 2009

चीन का स्टील उत्पादन गिरने की उम्मीद नहीं

चीन की सरकार को उम्मीद है कि राहत पैकेजों का खर्च कम होने के बावजूद स्टील उत्पादन की रफ्तार तेज बनी रहेगी। चीन में धातु मंत्रालय के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी लियू योंगछांग ने शुक्रवार को बताया कि देश में इस्पात उत्पादन लगातार तीसरे महीने में उच्चतम स्तर पर बना हुआ है। हालांकि आर्थिक सुधार के बाद भी कुछ किस्मों की स्टील की मांग में कमी आई है। लियू ने कहा कि चीन में 586 अरब डॉलर के राहत पैकेज दिए गए, जिससे इस्पात उद्योग को बहुत ही फायदा हुआ है। इस्पात का उत्पादन काफी बढ़ा लेकिन इससे यह भी आशंका पैदा हो गई कि दुनियाभर के बाजारों में अत्यधिक आपूर्ति के कारण कीमतों पर असर पड़ सकता है। अगले साल चीन में स्टील की मांग में इजाफा होने की उम्मीद है। हालांकि राहत पैकेजों को खत्म करने के बाद निर्माण व रेलवे में इस्तेमाल होने लांग स्टील प्रोडक्ट की मांग पर असर पड़ेगा। लेकिन मशीनरी, ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों से आई मांग के कारण इस्पात के इन उत्पादों की मांग बढ़ेगी। इसके पहले वल्र्ड स्टील इकोनॉमिक्स कमेटी ने पिछले माह अपने पूर्वानुमान में कहा था कि वर्ष 2009 के दौरान चीन में इस्पात की मांग 19 फीसदी बढ़ेगी जबकि वर्ष 2010 के दौरान मांग में 5 फीसदी की वृद्धि होगी। लियू ने कहा कि विदेशी बाजारों की तुलना में चीन के घरेलू बाजार में इस्पात की मांग बढ़ेगी। इस साल देश के घरेलू क्षेत्रों में सबसे ज्यादा स्टील की मांग निर्माण क्षेत्र से आई है। यह क्षेत्र लांग स्टील प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता है, जिससे इस्पात कंपनियों को जबर्दस्त फायदा हुआ है। निर्माण क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले स्टील का उत्पादन हेबीई प्रांत में बढ़ा है। यहां देश का तकरीबन 20 फीसदी स्टील का उत्पादन होता है। हीबेई मेटल्युर्जी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सौंग जिजुन ने कहा कि हीबेई में अत्यधिक इस्पात उत्पादन कोई समस्या नहीं है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: