कुल पेज दृश्य

19 नवंबर 2009

पवार ने जताई गन्ना किसानों से बातचीत की इच्छा

कृषि मंत्री शरद पवार ने एनडीटीवी इंडिया को बताया है कि सरकार गन्ने की कीमत पर किसानों से बातचीत के लिए तैयार है। पवार का कहना है कि गन्ने की कीमत पर जो भी प्रस्ताव होगा, वह पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के पास जाएगा और फिर संसद में रखा जाएगा।पवार ने उम्मीद जताई कि मामले को जल्दी ही हल कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि गन्ने की ज्यादा कीमत के लिए हजारों किसान गुरुवार को राजधानी की सड़कों पर उतर गए।ये किसान भारतीय किसान यूनियन और आरएलडी की अगुवाई में जंतर−मंतर पर जुटे। करीब 30 हजार किसान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव भी किसानों के साथ धरने पर बैठे। किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे गन्ना नहीं काटेंगे।गन्ना किसानों का मामला गुरुवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही दोनों सदनों में छाया रहा और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।दरअसल यूपी सरकार की ओर से गन्ने की तय कीमत 165 से 170 रुपये प्रति क्विंटल है। किसानों की नाराजगी भांपते हुए चीनी मिलों ने 15 रुपये प्रति क्विंटल इंसेंटिव देने का भी ऐलान किया। लेकिन किसानों का कहना है कि ये रेट बाजार में चीनी की बढ़ी हुई कीमतों को देखते हुए कुछ भी नहीं है। किसान 280 रुपये प्रति क्विंटल का भाव चाहते हैं। (नद टीवी ख़बर)

कोई टिप्पणी नहीं: