कुल पेज दृश्य

10 नवंबर 2009

एनएमसीई ने शुरू किया सोने की गिन्नी का कारोबार

अहमदाबाद November 09, 2009
नैशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एनएमसीई) देश का पहला कमोडिटी एक्सचेंज है, जिसने अपनी पहुंच ज्यादा लोगों तक बढ़ाने के लिए सोने की गिन्नी (गोल्ड गुएना) के सौदे शुरू किए हैं।
एक्सचेंज ने इसके लिए मुथूट ग्रुप के विभिन्न केंद्रों पर डिलिवरी के लिए समझौता किया है। कृषि जिंसों से कारोबार शुरू करने वाले इस एक्सचेंज ने गोल्ड गुएना का कोच्चि में कारोबार शुरू किया है, जिससे बुलियन कारोबार में बढ़ोतरी के अनुमान हैं। वर्तमान में एक्सचेंज का 20 प्रतिशत कारोबार मात्रा के लिहाज से सोने और धातुओं का होता है।
एनएमईसी के सीईओ अनिल मिश्र ने कहा, 'इस लांचिंग के बाद एक्सचेंज में सोने के कारोबार की हिस्सेदारी 22-25 प्रतिशत होने की उम्मीद है।' गुएना मुथूट ब्रॉन्ड का बीआईएस प्रमाणित और टैम्पर प्रूफ पैकिंग में उपलब्ध होगा।
गोल्ड गुएना की खरीद और डिलिवरी मुथूट फाइनैंस के देश भर के 22 केंद्रों पर हो सकेगी, जिसमें अहमदाबाद, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, इंदौर, दिल्ली, राजकोट, कानपुर, लखनऊ और दक्षिण में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, कालीकट, चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, त्रिची, बेंगलुरु, मंगलूर, हैदराबाद और त्रिशूर शामिल हैं। मिश्र ने कहा, 'शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते खासकर छोटे निवेशक सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं।' (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: