कुल पेज दृश्य

12 जून 2009

क्वॉयर उत्पादों के कारोबार में बढ़ोतरी लगातार जारी

कोच्चि June 11, 2009
चालू वित्त वर्ष में क्वॉयर बोर्ड ने क्वॉयर आधारित 225,000 टन उत्पादों के निर्यात का लक्ष्य रखा है, जिसकी कीमत 700 करोड़ रुपये होगी।
पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल 199925 टन उत्पाद का निर्यात किया गया था, जिनकी कीमत 640 करोड़ रुपये थी। वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद कुल निर्यात बोर्ड द्वारा 2008-09 के लिए निर्धारित 600 करोड़ रुपये के निर्यात के लक्ष्य का आंकड़ा पार हो गया।
मूल्य के आधार पर देखें तो निर्यात में 7.94 प्रतिशत और मात्रा के लिहाज से 6.59 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि वर्ष 2007-08 में 593 करोड़ रुपये की 187560 टन क्वॉयर आधारित उत्पादों का निर्यात किया गया। 2008-09 के दौरान कुल निर्यात में क्वॉयर पिथ का योगदान 51 प्रतिशत रहा।
बोर्ड के चेयरमैन वीएस विजयराघवन ने कहा कि हमने पहले ही केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें सिंथेटिक फाइबर की बजाय प्राकृतिक फाइबर के उत्पादों को ज्यादा विश्वसनीय बनाने और उसे वरीयता देने के लिए महत्वपूर्ण कदमों के बारे में चर्चा की गई है।
खासकर उन बाजारों, जैसे दक्षिण और लैटिन अमेरिकी देश, यूरोप और अमेरिका के लिहाज से, जहां इसकी मांग बहुत अच्छी है। बोर्ड ने इन उत्पादों को विशेष कर छूट दिए जाने की मांग के साथ वर्तमान विशेष कृषि ग्राम उद्योग योजना और विदेश कारोबार नीति में निहित वर्तमान नीतियों को जारी रखने का भी अनुरोध किया है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: