03 जून 2009
सुधार के संकेतों से चीन में कॉपर वायदा चमक गया
डॉलर में कमजोरी और चायना परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) का अनुमान से बेहतर प्रदर्शन होने की वजह से शंघाई फ्यूचर एक्सचेंज में कॉपर वायदा में सुधार दिखाई दिया। चीन में ड्रैगन बोट नाम के त्यौहार के बाद पहली बार सोमवार को बाजार खुला। दिनभर के कारोबार के दौरान बेंचमार्क सितंबर वायदा छह फीसदी की ऊपरी सर्किट छूने के बाद अंत में 4.7 फीसदी की उछाल के साथ 38,830 युआन प्रति टन पर निपटा। जानकारों के मुताबिक घरलू और वैश्विक स्तर पर माइक्रो इकोनॉमिक और रियल्टी सेक्टर के आंकड़ों में सुधार की संभावना से आने वाले दिनों में कॉपर मौजूदा बढ़त जारी रह सकती है। हालांकि इस बढ़त के बावजूद कॉपर वायदा हाल के उच्चतम स्तर से नीचे ही रहा। मई के शुरूआत में 39,290 युआन प्रति टन के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वही इस साल का उच्चतम स्तर 40,980 युआन प्रति टन है। शंघाई सीआईएफसीओ फ्यूचर के विश्लेषक वांग झुवाई के मुताबिक मौजूदा समय में कारोबार के आधारभूत कारक कमजोर हैं। लिहाजा वायदा नई ऊंचाई पर नहीं जा सका। पिछले दिनों की तेजी महज सेंटीमेंट की वजह से आई थी। हालांकि इस तेजी के बाद कुछ कारोबारियों ने आने वाले दिनों में कॉपर में गिरावट की आशंका जताई है। वांग ने बताया कि ऐसे में कारोबार की दिशा स्पष्ट नहीं होने से कई कारोबारी बाजार से दूरी बनाए हुए हैं। जानकारों के मुताबिक लंदन मेटल एक्सचेंज में कॉपर वायदा में आई तेजी से भी यहां कीमतों को समर्थन मिला है। शुक्रवार को लंदन मेटल एक्सचेंज में तीन माह डिलीवरी कॉपर वायदा 75 डॉलर की तेजी के साथ 4825 डॉलर प्रति टन पर कारोबार करता देखा गया था। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें