15 जून 2009
दमकते सोने से खरीदार हुए दूर
कीमतों में तेजी की वजह से घरेलू बाजारों में सोने की मांग नहीं निकल पा रही है। पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस को सोने का भाव करीब 14,466 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।गौरतलब है कि इस साल अक्षय तृतीया के मौके पर सोने का भाव करीब 14,700 रुपये प्रति दस ग्राम था। उसके बाद से सोना एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा है। जानकारों का मानना है कि ऊंची कीमतों की वजह से खुदरा खरीददार बाजार से दूरी बनाए हुए हैं। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज के अर्थशास्त्री मानसी एस गोखले के मुताबिक देश में यह पहला ऐसा साल है, जब वैवाहिक सीजन के दौरान सोने की मांग में इजाफा नहीं देखने को मिली है।पिछले सप्ताह सोमवार को सोना 14,644 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर खुला। सप्ताह भर के दौरान 14,720 रुपये प्रति दस ग्राम के उच्च स्तर पर कारोबार करने के बाद शनिवार को 14,466 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। मांग में आई कमी की वजह से ही इस साल सोने की आयात में कमी देखी जा रही है। पिछले साल के दौरान करीब 450 टन सोने का आयात हुआ। जो एक साल पहले के मुकाबले करीब 45 फीसदी कम है। चालू साल के दौरान अब तक महज 32 टन सोने का आयात हो सका है। गोखले का मानना है कि खुदरा खरीददारों के बीच कीमतों को लेकर संवेदनशीलता बढ़ने से 14,500 रुपये प्रति दस ग्राम का स्तर भी ऊंचा माना जा रहा है। लिहाजा मांग में कमी बनी हुई है। गोखले ने बताया कि बैंकों के पास भी भारी मात्रा में सोने का स्टॉक मौजूद है। वहीं डॉलर में कमजोरी का दौर जारी है और मौजूदा आर्थिक हालातों में इसकी स्थिरता को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे हालात में बैंक भी सोने का आयात नहीं कर पा रहे हैं। ऊधर, चीन द्वारा स्टॉक बनाए जाने की वजह से वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों को काफी दम मिला है। लिहाजा मई के दौरान सोने का औसत भाव 928 डॉलर से ऊपर रहा है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें